अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब में भारी बारिश के कारण जल जमाव, स्कूल हुए बंद
12-Dec-2022 10:40 AM
सऊदी अरब में भारी बारिश के कारण जल जमाव, स्कूल हुए बंद

social media

 

सऊदी अरब में तेज़ बारिश के कारण सोमवार को स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है. आने वाले दिनों में वहां तेज़ बारिश होने की संभावना है जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.

हालांकि अभी ही देश कई इलाक़ों में ऐसी स्थिति पैदा हो चुकी है.

सऊदी अरब के मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार शाम से शुरू होकर गुरुवार तक मक्का क्षेत्र में मध्यम से लेकर भारी बारिश की आशंका जताई है.

मक्का के कई क्षेत्रों को अलर्ट किया गया है जिसमें जेद्दा, रबीघ, तैफ़, जामुम, अल कामिल, खुलैस, अल लैथ, अल कुनफुधाह, अल अर्दियात, अधम और मायसन शामिल हैं.

जेद्दा में शिक्षा महानिदेशालय के प्रवक्ता हम्मूद अल-सोक़ारन ने घोषणा की कि सोमवार को जेद्दाह, रबिग और खुलैस में स्कूल बंद रहेंगे.

उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. हालांकि, सभी छात्रों के लिए ऑन-लाइन क्लास चलाई जाएगी. साथ ही स्कूलों के प्रशासन से जुड़े महिला-पुरुष कर्मचारी भी ऑनलाइन काम करेंगे.

सोशल मीडिया पर सऊदी अरब में तेज़ बारिश और भारी जल-जमाव के वीडियो और तस्वीरें खूब शेयर किए जा रहे है.

ऐसा ही एक वीडियो जेद्दा से सामने आया है जहां कि सड़क पर भारी जल-जमाव नज़र आ रहा है. इसी तरह अल-बाहा इलाके से भी बाढ़ की तस्वीरें सामने आ रही है.

मक्का से एक वीडिया सामने आया है जहां लोग काबा में भारी बारिश के बावजूद भी जुटे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news