अंतरराष्ट्रीय

विषाक्त मृत पशुओं को खाने से तीन बाज की मौत, 10 बीमार
12-Dec-2022 11:07 AM
विषाक्त मृत पशुओं को खाने से तीन बाज की मौत, 10 बीमार

इन्वर ग्रोव हाइट्स (अमेरिका), 12 दिसंबर। अमेरिका के मिनेसोटा में जहर देकर मारे गए जानवरों को खाने से कम से कम 13 ‘बाल्ड’ बाज (सफेद सिर वाले बाज) बीमार पड़ गए और उनमें से तीन की मौत हो गयी। मिनेसोटा के एक ढलाव घर में अनुचित तरीके से इन मृत जानवरों को फेंका गया था।

‘मिनियापोलिस स्टार ट्रिब्यून’ की खबरों के अनुसार, इस महीने मिनियापोलिस के उपनगर इन्वर ग्रोव हाइट्स में पाइन बेंड लैंडफिल के समीप इन बाजों के पाए जाने के बाद संघीय वन्यजीव अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

इनमें से 10 बाज यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा रैप्टर सेंटर में भर्ती हैं। सेंटर की कार्यकारी निदेशक विक्टोरिया हॉल ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि ये पक्षी जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।

हॉल ने बताया कि ये बाज अचेत अवस्था में मिले थे और रैप्टर सेंटर के कर्मियों को यह मालूम नहीं था कि ये जीवित हैं। पशु चिकित्सकों को संदेह है कि जिन बाज की मौत हुई है उन्होंने ऐसे मृत जानवर को खाया था जिन्हें पेंटोबार्बिटल दवा देकर मारा गया था और जांचकर्ताओं ने पुष्टि की कि इन जानवरों को दो दिसंबर को भराव क्षेत्र में फेंका गया। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news