अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन की व्यापार मंत्री आज दिल्ली में मुक्त व्यापार समझौते पर करेंगी चर्चा
12-Dec-2022 12:25 PM
ब्रिटेन की व्यापार मंत्री आज दिल्ली में मुक्त व्यापार समझौते पर करेंगी चर्चा

(photo:@KemiBadenoch /Twitetr)

 नई दिल्ली, 12 दिसंबर | ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बडेनोच ब्रिटेन और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के छठे दौर की वार्ता के लिए सोमवार से दिल्ली में हैं। दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और एक महत्वाकांक्षी द्विपक्षीय व्यापार सौदे पर बातचीत के उद्देश्य से बडेनोच अपने समकक्ष भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से पहली बार व्यक्तिगत तौर से मुलाकात करेंगी।


वह पूरे सप्ताह होने वाली औपचारिक वार्ताओं के छठे दौर से पहले वरिष्ठ अधिकारियों की दोनों टीमों को संबोधित करेंगी।

जुलाई के बाद पहली औपचारिक दौर की यह वार्ता कीमतों में कटौती और वित्तीय और कानूनी जैसी यूके सेवाओं के लिए अवसरों को खोलने के लिए एक सौदे को लक्षित करेगी, जो ब्रिटिश व्यवसायों के लिए 2050 तक 250 मिलियन लोगों के मध्यम वर्ग के साथ-साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगी।

अपनी यात्रा के दौरान, व्यापार सचिव एक आधुनिक यूके-भारत व्यापार संबंध के लिए उनकी जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगी। इसमें फेयरट्रेड पेपर और पैकेजिंग उत्पादों का उत्पादन करने वाले संयंत्र के निर्माण के लिए भारत में 10 मिलियन पाउंड से अधिक का निवेश करने वाली यूके की कंपनी एनवोपीएपी के साथ बैठक में शामिल होगी।

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री केमी बडेनोच ने कहा, मैं यहां यूके-भारत व्यापार वार्ता के छह दौर की शुरूआत करने के लिए नई दिल्ली में हूं और इस समझौते पर प्रगति के लिए अपने समकक्ष मंत्री गोयल से व्यक्तिगत रूप से मिलूंगी।

दोनों देश अत्यधिक महत्वाकांक्षाओं और पारस्परिक रूप से लाभकारी सौदे की दिशा में मिलकर काम करने की इच्छा से एक साथ आए हैं। मैं उन अवसरों को लेकर उत्साहित हूं जो हम ब्रिटिश व्यवसाय के लिए बना सकते हैं।

भारत और यूके दुनिया की 5वीं और 6वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं। हमारा एक लंबा साझा इतिहास है, और एक ऐसा सौदा करने के लिए अग्रणी स्थिति में हैं, जो रोजगार पैदा करेगा, विकास को प्रोत्साहित करेगा और हमारे 29 बिलियन पाउंड के व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देगा।

अगले दशक के मध्य तक भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूत वृद्धि से भारत में यूके के निर्यात में नौ बिलियन पाउंड से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है, और यूके के व्यवसाय पहले से ही फलते-फूलते व्यापारिक संबंधों का लाभ उठा रहे हैं।

ब्रिटिश कॉफी और सैंडविच रिटेलर प्रेट, रिलायंस ब्रांड्स के साथ फ्रैंचाइजी साझेदारी के बाद 2023 की शुरूआत में भारत में अपनी पहली ब्रांच खोलेगी। कंपनी की देश भर में कुल मिलाकर 100 ब्रांच खोलने की योजना हैं।

प्रेट ए मंगर के सीईओ पैनो क्रिस्टोउ ने कहा, प्रेट के फ्रेश फूड और ऑर्गेनिक कॉफी को दुनिया भर के अधिक लोगों तक पहुंचाना हमारी परिवर्तन रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और मुझे भारत में प्रेट लॉन्च करने की खुशी है।

फ्रेश फूड और खाने के नए अनुभवों की मजबूत मांग को देखते हुए, हम भारत भर में प्रेट ब्रांड को विकसित करने का रोमांचक अवसर तलाशते रहते हैं, साथ ही इसके फूड-टू-गो मार्किट में कुछ अनूठा जोड़ते रहते हैं।

ब्रिटिश उद्योग परिसंघ के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक एंडी बर्वेल ने कहा, ब्रिटेन-भारत एफटीए उद्योग के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बना हुआ है। हम इसके लिए मंत्री और प्रधान मंत्री की सराहना करते हैं। व्यापार विकास का एक महत्वपूर्ण चालक है और भारत एक मजबूत भागीदार और बाजार होगा क्योंकि ब्रिटेन का लक्ष्य मंदी से बचने, कुशल श्रम को आकर्षित करने और हरित परिवर्तन को पूरा करना है।

इस तरह के व्यवसायों में कमी, अधिक किफायती सीमा-पार व्यापार, और मुक्त व्यापार समझौते की बदौलत भारतीय कंपनियों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ काम करने के अवसरों में वृद्धि से लाभ हो सकता है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news