अंतरराष्ट्रीय

रोम के कैफ़े में गोलीबारी, इटली की पीएम की दोस्त समेत तीन महिलाओं की मौत
12-Dec-2022 2:20 PM
रोम के कैफ़े में गोलीबारी, इटली की पीएम की दोस्त समेत तीन महिलाओं की मौत

Social Media

इटली, 12 दिसंबर । इटली में रोम के एक कैफ़ै में हुई गोलीबारी में तीन महिलाओं की मौत हो गई. इनमें से एक इटली की नई प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की दोस्त हैं. गोलीबारी में चार लोग ज़ख्मी हुए हैं.

रोम के मेयर रोबर्तो गलटेयरी ने इस शूटिंग को ‘हिंसा की गंभीर घटना’ बताया है. उन्होंने बताया है कि वो सोमवार को होनी वाली आपात बैठक में शामिल होंगे.

इस मामले में 57 साल के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

इटली के 'ला रिपब्लिका' अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, लुसियाना सिओरबा रोम के फिदेने में स्थित इस कैफे में थीं.

उन्होंने अख़बार को बताया कि रविवार को बंदूकधारी बार में दाखिल हुआ. गोली चलाने के पहले उसने चिल्लाते हुए कहा, "मैं तुम सबको मार डालूंगा". थोड़ी ही देर में लोगों ने उसे काबू में कर लिया.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने गोलीबारी में गई एक निकोलेटा गोलिसानो को अपनी दोस्त बताया है. मारी गई दो अन्य महिलाओं के नाम एलिज़ाबेटा सिलेंज़ी और सबीना स्परंडियो है.
इटली की पीएम ने क्या कहा?

फ़ेसबुक पोस्ट में मेलोनी ने अपनी दोस्त के बारे में लिखा, “निकोलेटा एक प्रोटेक्टिव माँ थीं, एक ईमानदार और समझदार दोस्त, एक मज़बूत महिला थीं."

उन्होंने आगे लिखा, "इस सबसे ऊपर वो एक बेहतरीन प्रोफ़ेशनल महिला थीं, वो मेरी दोस्त थीं. " (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news