अंतरराष्ट्रीय

ऑस्टेलिया में गोलीबारी, दो पुलिस अधिकारी सहित छह लोगों की मौत
13-Dec-2022 10:19 AM
ऑस्टेलिया में गोलीबारी, दो पुलिस अधिकारी सहित छह लोगों की मौत

 

ऑस्टेलिया के सुदूरवर्ती इलाके में किए गए एक हमले में दो पुलिस अधिकारियों समेत छह लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस ने कहा कि उन पर गोलीबारी तब की गई जब वे क्वींसलैंड के ब्रिस्बेन से 270 किमी. पश्चिम में स्थित वेम्बिला में एक लापता व्यक्ति की तलाश कर रहे थे. ये हमला संदिग्ध रूप से घात लगा कर किया गया.

लंबी घेराबंदी के बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों को गोली मारी, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अब तक हमले के पीछे की मंशा साफ़ नहीं हो पाई है.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इसे देश के लिए ‘दिल तोड़ने वाला दिन’ बताया है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार की दोपहर चार पुलिस अधिकारी वेम्बिला की एक प्रॉपर्टी पर एक लापता व्यक्ति की तलाश करने गए. जब वे आगे बढ़ रहे थे तभी उन पर हमला किया गया. 26 साल के कांस्टेबल मैथ्यू अरनॉल्ड और 29 साल की रेचल मैक्रो की गोली लगने से मौत हो गई. तीसरे पुलिस अधिकारी को गोली का छर्रा लगा और चौथे अधिकारी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.

एक 58 वर्षीय व्यक्ति की भी इस हमले में मौत हो गई है, माना जा रहा है वह पड़ोस में ही रहता था. पुलिस ने अब तक हमलावरों की पहचान सर्वजनिक नहीं की है.

क्वींसलैंड पुलिस आयुक्त कैटरीना कैरोल ने इसे 'अकल्पनीय त्रासदी' बताया और कहा कि कई सालों में ये पहली घटना है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news