अंतरराष्ट्रीय

सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रहा गोल्डमैन सैक्स
13-Dec-2022 4:10 PM
सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रहा गोल्डमैन सैक्स

सैन फ्रांसिस्को, 13 दिसम्बर | वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स कथित तौर पर अपने उपभोक्ता व्यवसाय में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है।

द फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नौकरियों में कटौती करने का कंपनी का फैसला मुख्य कार्यकारी डेविड सोलोमन द्वारा 'मेन स्ट्रीट' बैंकिंग महत्वाकांक्षाओं को कम करने की योजना की घोषणा के बाद आया है।

मामले से वाकिफ लोगों के मुताबिक, बैंकिंग प्रमुख अपने मार्कस-ब्रांडेड रिटेल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पर्सनल लोन की पेशकश बंद करने की भी योजना बना रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, सोलोमन ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि वर्षो के घाटे और बढ़ती लागत के बाद गोल्डमैन अपनी खुदरा बैंकिंग इकाई को काफी कम कर देगा।

हालांकि, इसका मार्कस डिवीजन अभी भी खुदरा जमा स्वीकार करेगा, जो बैंक के लिए वित्त पोषण का अपेक्षाकृत सस्ता स्रोत प्रदान करता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये छंटनी खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की वार्षिक छंटनी के अतिरिक्त होगी, जो बैंकिंग फर्म आमतौर पर हर साल करती है।

इसके अलावा, गोल्डमैन 2023 में संभावित मंदी के लिए भी तैयार है।

सोलोमन ने कहा कि गोल्डमैन ने 'खर्च कम करने की कुछ योजनाओं को शुरू किया है, लेकिन इसके लाभों को महसूस करने में कुछ समय लगेगा।'

रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लूमबर्ग, जिसने पहले संभावित कटौती की सूचना दी थी, उन्होंने कहा कि यह 400 से अधिक पदों को प्रभावित कर सकता है।

दुनिया भर में 49,000 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाली गोल्डमैन ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

कंपनी में करीब 81,567 कर्मचारी हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news