अंतरराष्ट्रीय

भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प पर अमेरिका क्या बोला
14-Dec-2022 8:49 AM
भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प पर अमेरिका क्या बोला

 

नौ दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई. इस मामले में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों में बयान दिया.

अब अमेरिका ने भारत-चीन के बीच हुई सैन्य झड़प पर प्रतिक्रिया दी है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने कहा कि 'अमेरिका स्थिति की बारीक़ी से निगरानी कर रहा है और हम दोनों पक्षों को विवादित सीमाओं पर चर्चा करने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय चैनलों का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.'

एक पत्रकार के सवाल के जवाब मेंउन्होंने कहा, “हमें ख़ुशी है कि दोनों पक्षों ने जल्द ही इस बार तक़रार को रोक दिया है. हम स्थिति पर बारीक़ी से नज़र बनाए हुए हैं, भारत और चीन को विवादित सीमाओं पर चर्चा करने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय चैनलों का उपयोग करना चाहिए.”

वहीं अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

पेंटागन के प्रेस सचिव पैट राइडर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “रक्षा विभाग वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हो रहे घटनाक्रमों पर बारीक़ी से नज़र रख रहा है. हमने देखा है कि चीनी सेना एलएसी के पास सुरक्षा बल बढ़ा रही है और सैन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण हो रहा है. यह चीन की अमेरिकी सहयोगियों और इंडो पैसिफ़िक में हमारे भागीदारों के प्रति उत्तेजक प्रवृत्ति को दर्शाता है.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news