अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन जंग: कीएव में फिर हुए धमाके, ड्रोन हमले में सरकारी इमारत को नुकसान
14-Dec-2022 3:44 PM
रूस-यूक्रेन जंग: कीएव में फिर हुए धमाके, ड्रोन हमले में सरकारी इमारत को नुकसान

यूक्रेन, 14 दिसंबर ।  यूक्रेन की राजधानी कीएव में बुधवार को कई धमाके होने की ख़बर है. शहर के मेयर ने इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि शेवेंचकिव्स्की ज़िले के केंद्र में धमाके हुए और इमर्जेंसी सेवाओं को मौक़े पर भेज दिया गया है.

बीबीसी के पत्रकारों नें तेज़ आवाज़ सुनी जिसके थोड़ी ही देर बाद एयर रेड साइरन बजने लगे. रूस कथित तौर पर अक्टूबर से यूक्रेन के एनर्जी इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर मिलाइलों और ड्रोन से हमला कर रहा है.

राष्ट्रपति वोलोदोमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने 13 ईरानी ड्रोन- शाहिद को मार गिराया है, जो रूस ने बुधवार को लॉन्च किए थे.

कीएव के मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि ड्रोन का एक हिस्सा शहर के प्रशासनिक भवन पर गिरा. इसके अलावा चार रिहायशी इमारतों को भी नुक़सान हुआ है. हालांकि इमर्जेंसी सर्विस के प्रवक्ता ने मीडियो का बताया किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

कीएव के गवर्नर ओलेस्की कुलेबा ने कहा कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है.

कुलेबा ने कहा, "एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है. अभी के लिए शेल्टर और सुरक्षित जगहों पर रहना ज़रूरी है. रूस हमारे देश के ख़िलाफ 'एनर्जी टेरर' को पर कायम है. लेकिन हम इनसे मज़बूती से लड़ रहे हैं."

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news