अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को सात रन से हराया, सिरीज़ में अजेय बढ़त
18-Dec-2022 8:49 AM
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को सात रन से हराया, सिरीज़ में अजेय बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को चौथे ट्वेंटी-20 मैच में सात रन से हरा दिया है.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सिरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में भारत की टीम 20 ओवर में एक 181 रन ही बना सकी.

भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 46 और रिचा घोष ने 40 रन बनाए.

भारत ने सिरीज़ का दूसरा मैच जीता था. बाकी तीन मैच ऑपीटीआई की दो सरकारें करेंगे क़ुर्बान: इमरान ख़ान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि शुक्रवार को पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा की असेंबलियों को भंग कर दिया जाएगा.

इमरान ख़ान पाकिस्तान की जनता को संबोधित कर रहे थे. इस मौक़े पर उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज़ इलाही और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के मुख्यमंत्री महमूद ख़ान भी मौजूद थे.

अपने भाषण में इमरान ख़ान ने देश की ख़राब आर्थिक स्थिति का ज़िक्र करते हुए इसके लिए देश में हुए सत्ता परिवर्तन को ज़िम्मेदार ठहराया है. इमरान ख़ान ने कहा कि उन्होंने कभी सेना के नाम का इस्तेमाल नहीं किया और पाकिस्तान में हर कोई यही चाहता है कि देश की सेना मज़बूत हो.

इमरान ख़ान ने कहा कि वो देश की सरकार पर जल्द चुनाव कराने के लिए दबाव डालना चाहते हैं और इसके लिए ही आज़ादी मार्च निकाला है और अन्य रैलियां की हैं. इमरान ख़ान ने कहा कि देश की 70 फ़ीसदी आबादी इस समय चुनाव चाहती है.

इमरान ख़ान ने कहा कि वह देश के लिए अपनी दो राज्य सरकारों की क़ुर्बानी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रदेशों में असेंबली शुक्रवार 23 दिसंबर को भंग कर दिया जाएगा.

जब इन राज्यों में चुनाव होंगे तो पाकिस्तान की 66 प्रतिशत जनता चुनाव में उतरेगी.

हालांकि, उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन चुनाव कराने से डर रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने उनका समर्थन किया है और अगले शुक्रवार को पंजाब और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा की विधानसभाओं को भंग कर देंगे और उसके बाद चुनाव की तैयारी करेंगे.स्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news