अंतरराष्ट्रीय

ईरान में जानी-मानी अभिनेत्री गिरफ़्तार, विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में किया था पोस्ट
18-Dec-2022 9:55 AM
ईरान में जानी-मानी अभिनेत्री गिरफ़्तार, विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में किया था पोस्ट

TARANEH ALIDOOSTI

ईरान में विरोध प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने के चलते जानी-मानी अभिनेत्री तारानेह अलीदोस्ती को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

देश के सरकारी मीडिया इरना के मुताबिक तारानेह को विरोध प्रदर्शन को लेकर 'झूठ फैलाने' के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

तारानेह अलीदोस्ती ने पिछले हफ़्ते अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर हिजाब के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में एक पोस्ट डाला था.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बिना हिजाब वाली फोटो डाली थी. साथ ही विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने के चलते मोहसेन शेकारी नाम के एक शख़्स को मौत की सज़ा दिए जाने की आलोचना की थी.

मोहसेन शेकारी पर 'दंगाई' होने का आरोप था और उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया गया था. मोहसेन ने सितंबर में राजधानी तेहरान में एक मुख्य सड़क पर रुकावट पैदा कर दी थी और अर्धसैनिक बल के एक जवान को घायल किया था.

38 साल की तारानेह अलीदोस्ती को अपनी ऑस्कर से सम्मानित फ़िल्म 'द सेल्समैन' में भूमिका के लिए खासतौर पर जाना जाता है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में मोहसेन शेकारी की सज़ा के ख़िलाफ़ ना बोलने को लेकर कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं पर भी निशाना साधा था.

उन्होंने लिखा, ''उसका नाम मोहसेन शेकारी था. हर अंतरराष्ट्रीय संस्था जो भी इस रक्तपात को देख रही है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, वो मानवता को कलंकित करने वाली है.''

इरना के टेलिग्राम अकाउंट पर की गई एक पोस्ट के मुताबिक तारानेह को अपने दावे के संबंध में कोई दस्तावेज़ ना दे पाने के चलते गिरफ़्तार किया गया है.

तारानेह के 80 लाख फॉलोवर वाले इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ईरान में मोरेलिटी पुलिस की गिरफ़्त में महसा अमीनी की मौत के बाद महिला अधिकारों के लिए ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन चल रहा है. तारानेह विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से सरकार की कड़ी आलोचक रही हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news