अंतरराष्ट्रीय

बिलावल भुट्टो के बयान के बाद पाकिस्तानी मंत्री ने दी भारत को एटम बम की धमकी
18-Dec-2022 9:58 AM
बिलावल भुट्टो के बयान के बाद पाकिस्तानी मंत्री ने दी भारत को एटम बम की धमकी

Twitter/@ShaziaAttaMarri

पाकिस्तान की मंत्री शाज़िया मर्री ने भारत को परमाणु बम की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का न्यूक्लियर स्टेटस चुप रहने के लिए नहीं है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की नेता शाज़िया मर्री ने बोल न्यूज़ के साथ एक प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं.

शाज़िया ने कहा, ''भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि हमारे पास एटम बॉम्ब है. हमारा न्यूक्लियर स्टेटस चुप रहने के लिए नहीं है. ज़रूरत पड़ने पर हम पीछे नहीं हटेंगे.''

उन्होंने कहा, ''भारत का कोई मंत्री किसी भी फोरम पर मोदी सरकार में इतना अंधा हो जाएगा और वो ये नहीं सोचेगा कि वो पाकिस्तान जैसे एक न्यूक्लियर मुल्क के लिए ऊल-फूल बक सकता है, तो ये उसकी गलती है.''

''मैंने कई फोरम पर मोदी सरकार के भेजे गए राजनयिकों का मुक़ाबला किया है. जहां पर बाकायदा वही जुमले कहे गए हैं जो इस मंत्री ने यूएन में बोला है. जहां पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र कहा है. ये इनका एक प्रोपेगेंडा है.''

हालांकि शाज़िया ने अपने बयान के बाद एएनआई की ख़बर को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ''पाकिस्तान एक ज़िम्मेदार न्यूक्लियर देश है. भारतीय मीडिया में कुछ तत्व हंगामा खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारतीय मंत्री के भडकाऊ बयानों पर प्रतिक्रिया दी थी. आतंकवाद के साथ लड़ाई में पाकिस्तान ने भारत से ज़्यादा खोया है. मोदी सरकार अतिवाद और फासीवाद को बढ़ावा दे रही है.''

शाज़िया का ये बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए विवादित बयान के बाद आया है. उन्होंने भुट्टो के बयान का समर्थन किया है.

बिलावल भुट्टो ने कहा था, ''ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर 'बुचर ऑफ़ गुजरात' ज़िंदा है. और वो भारत का प्रधानमंत्री है. जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी.''

इस बयान का भारत में कड़ा विरोध किया गया और बीजेपी ने पाकिस्तानी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान की आतंकवाद का केंद्र कहते हुए आलोचना की थी.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बिलावल भुट्टो के बयान के जवाब में कहा, ''पाकिस्तान के हिसाब से भी यह बयान काफ़ी निचले स्तर का है. पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के प्रति रवैये में कोई ख़ास बदलाव नहीं आया है. उसे भारत पर लांछन लगाने का कोई अधिकार नहीं है.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news