अंतरराष्ट्रीय

महीने भर समंदर में फंसे रहे रोहिंग्या शरणार्थी पहुंचे इंडोनेशिया
26-Dec-2022 12:57 PM
महीने भर समंदर में फंसे रहे रोहिंग्या शरणार्थी पहुंचे इंडोनेशिया

म्यांमार, 26 दिसंबर । म्यांमार के रोहिंग्या शरणार्थियों का एक दल महीने भर समंदर में भटकने के बाद इंडोनेशिया के पश्चिमी तट पर पहुंचा है.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि ये शरणार्थी जिस नाव से पहुंचे हैं, उसका इंजन ख़राब था.

इन शरणार्थियों की हालत काफ़ी ख़राब थी. इस दल में शामिल तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये दल कुछ हफ़्ते पहले समुद्र में भटके 150 रोहिंग्या शरणार्थियों का हिस्सा है या नहीं.

समाचार एजेंसी एएफ़पी से बात करते हुए इंडोनेशिया के एकेह प्रांत के प्रवक्ता विनार्डी ने कहा है, “इस नाव का इंजन ख़राब था. ये नाव हवा के सहारे एकेह बेसर ज़िले के लादोंग गांव के तट पर पहुंची थी. इन्होंने बताया है कि वे एक महीने तक समुद्र पर भटकते रहे.”

रोहिंग्या म्यांमार का नस्लीय समुदाय है. इस समुदाय के कई लोगों को कुछ साल पहले सरकारी दमन की वजह से म्यांमार छोड़कर भागना पड़ा था.
स्थानीय इमिग्रेशन अधिकारी ने बताया है कि शरणार्थियों को फिलहाल एक सरकारी इमारत में रखा जाएगा.
अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन शरणार्थियों ने अपना सफ़र कहां से शुरू किया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news