राष्ट्रीय

कोहरे के कारण राजधानी, शताब्दी और हमसफर एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें लेट
15-Jan-2023 12:12 PM
कोहरे के कारण राजधानी, शताब्दी और हमसफर एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें लेट

(photo:wikipedia)

 नई दिल्ली, 15 जनवरी | उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, कोहरे का ट्रेन और अन्य यात्रा सेवाओं पर खासा असर पड़ रहा है। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है। ऐसे में ट्रेनों की स्पीड कम हो गई है। रविवार को भी दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही हैं। इसमें राजधानी, शताब्दी और हमसफर एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे ने ट्रेनों को खराब मौसम को देखते हुए कुछ को रिशिड्यूल किया है। तो कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। रद्द होने वाली इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इससे जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और प. बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है। नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को रविवार को रद्द कर दिया गया है।


रेलवे के अनुसार रविवार को डिब्रूगढ़ राजधानी 4:30 घंटे लेट, हावड़ा- पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 7 घंटे 10 मिनट लेट, पुणे- संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 7 घंटे 9 मिनट लेट, नई दिल्ली- कोलकाता हावड़ा राजधानी 7 घंटे 8 मिनट लेट, निजामुद्दीन-हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 6 घंटे 59 मिनट लेट, गोरखपुर- आसनसोल एक्सप्रेस 6 घंटे 58 मिनट लेट, हुसैनसागर एक्सप्रेस 7 घंटे 57 मिनट लेट, देहरादून- गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 8 घंटे 50 मिनट देरी से चल रही है, जबकि निजामुद्दीन-रेनिगुंटा 20 घंटे 26 मिनट लेट, देहरादून- मुज्जफरपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 7 घंटे 17 मिनट लेट चल रही है।

हालांकि सफर के दौरान ट्रेन का लेट होना जितनी सामान्य बात है, उतना ही परेशानी भरा भी रहता है। लेकिन रेलवे ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को कुछ सहूलियत सेवाएं भी मुफ्त देता है। कोहरे की वजह से अगर ट्रेन 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है तो यात्री टिकट कैंसिल कराकर पूरा रिफंड ले सकते हैं। वहीं आईआरसीटीसी के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर खाने-पीने की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news