राष्ट्रीय

वाराणसी का सौंदर्यीकरण मार्च तक हो जाएगा पूरा
16-Jan-2023 11:59 AM
वाराणसी का सौंदर्यीकरण मार्च तक हो जाएगा पूरा

(Photo:IANS)

 वाराणसी (यूपी), 16 जनवरी | वाराणसी के सौंदर्यीकरण का काम शहर में जी-20 की प्रस्तावित बैठक से पहले 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा, वाराणसी में पहला जी20 कार्यक्रम अप्रैल में और दूसरा जून में और तीसरा तीन अगस्त को होगा। हवाईअड्डे की ओर जाने वाले मार्गो पर विशेष ध्यान देने के साथ होटल ताज, रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र, डीडीयू व्यापार सुविधा केंद्र, नमो घाट और अन्य प्रस्तावित सभी कार्य 31 मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि सीमित समय को देखते हुए कई कंपनियों और ठेकेदारों को शामिल करने के लिए निविदाएं जारी की गई हैं और विशेष ध्यान देने वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है।

इमारतों को एक समान रंग के लिए, व्यापारी नेताओं को विकल्प दिए गए हैं, जबकि विषयगत दीवार भित्ति चित्र और पेंटिंग भी मार्च के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी।

आयुक्त ने कहा कि विशेष रूप से जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजनों के लिए तय स्थान के साथ पाकिर्ंग का विस्तार एलबीएसआई हवाई अड्डे पर शुरू किया गया है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को होटल ताज के पास पाकिर्ंग स्थल तलाशने, गोदौलिया-अस्सी सड़क के चौड़ीकरण और नमो घाट-पड़ाओ-विशेश्वरगंज-मैदागिन मार्ग को वीआईपी रोड के रूप में विकसित करने के लिए कहा गया है।

लोक निर्माण विभाग चौकाघाट अंडरपास पर वॉल आर्ट से सौंदर्यीकरण भी सुनिश्चित करेगा और बिजली विभाग को पोल शिफ्टिंग का काम पूरा करने को कहा गया है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news