खेल

हार्दिक पंड्या के पहले वन-डे में आउट होने को लेकर क्यों हो रही चर्चा
19-Jan-2023 9:12 AM
हार्दिक पंड्या के पहले वन-डे में आउट होने को लेकर क्यों हो रही चर्चा

भारत ने न्यूज़ीलैंड को पहले एकदिवसीय मैच में 12 रनों से हरा दिया है लेकिन मैच के दौरान हार्दिक पंड्या के आउट होने को लेकर अब तक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

दोनों टीमें बुधवार को हैदराबाद में भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की सिरीज़ का पहला वन डे खेल रही थीं.

मैच में हार्दिक पंड्या चालीसवें ओवर में 28 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी डेरिल मिचेल की गेंद पर खेलते हुए हार्दिक पंड्या आउट हो गए.

गेंद बिना बल्ले से लगे विकेटकीपर के पास पहुंची. इस दौरान ऑफ़ स्टंप की बेल नीचे गिरी और न्यूज़ीलैंड ने आउट की अपील की. इसके बाद थर्ड अंपायर से मदद मांगी गई.

रिप्ले में पता चला कि विकेटकीपर टॉम लेथम ने गेंद को विकेट के ऊपर से लपका, जिस दौरान स्टंप्स की लाइट जली. उनके दस्ताने बेल्स के बहुत पास थे. हालांकि, थर्ड अंपायर को लगा कि हार्दिक पंड्या के आउट होने से लैथम के ग्लव्स का कोई लेना-देना नहीं है और फ़ैसला न्यूज़ीलैंड के पक्ष में दिया.

लेकिन थर्ड अंपायर के इस फ़ैसले से कई दिग्गज क्रिकेटर और सोशल मीडिया यूज़र्स नाखुश दिखे. कमेंट्री करते हुए मोहम्मद कैफ़, संजय बांगड़ भी इससे सहमत नहीं दिखे.

खुद बीसीसीआई ने भी ये वीडियो शेयर कर के पूछा कि हार्दिक पंड्या आउट थे या नहीं.

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने ट्वीट किया कि हार्दिक पंड्या के साथ ठीक नहीं हुआ. उन्होंने तीन बिंदुओं में बताया कि बॉल और बेल्स के बीच दूरी साफ़ है, बॉल दस्तानों के अंदर है लेकिन गिल्लियों की लाइट तब भी नहीं जली, दस्तानों के टच होने के बाद बेल्स की लाइट जली.

आर अश्विन ने लिखा, "अलग-अलग स्क्रीन और रिप्ले को भूल जाइए.. शुभमन गिल के कट शॉट से साबित हो गया कि हार्दिक पंड्या साफ़-साफ़ नॉट आउट क्यों थे."

मुनाफ़ पटेल ने भी हार्दिक के आउट होने की तस्वीरें ट्वीट करते हुए सवाल किया कि वो आउट थे या नहीं.

इस मुक़ाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 349 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे विपक्षी टीम हासिल नहीं कर सकी.

भारत की ओर से शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ते हुए एक यादगार पारी खेली. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news