राष्ट्रीय

दिल्ली के एलजी सक्सेना बोले- 'हेडमास्टर की तरह काम नहीं करता, केजरीवाल कर रहे हैं गुमराह'
20-Jan-2023 1:59 PM
दिल्ली के एलजी सक्सेना बोले- 'हेडमास्टर की तरह काम नहीं करता, केजरीवाल कर रहे हैं गुमराह'

नई दिल्ली, 20 जनवरी । दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने कहा है कि वो किसी 'हेडमास्टर' की तरह काम नहीं कर रहे हैं.

एलजी सक्सेना ने कहा है कि वो संविधान से मिले अधिकारों के तहत लोगों के 'मन की आवाज़ सुनते हुए' काम कर रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी सक्सेना के फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि वो स्कूल 'हेडमास्टर' की तरह बर्ताव कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एलजी सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 'गुमराह करने वाला बयान देने और अपमानजनक टिप्पणी करने' का आरोप लगाया है.

उधर, केजरीवाल ने एलजी से एक बार फिर कहा है कि वो दिल्ली की चुनी हुई सरकार को काम करने दें और दिल्ली की क़ानून व्यवस्था को सुधारें.

केजरीवाल पर आरोप

एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल को एक पत्र लिखा है और आरोप लगाया है कि वो 'बातचीत को निचले स्तर पर' ले गए हैं.

एलजी सक्सेना ने कहा है कि केजरीवाल ने 16 जनवरी को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के दूसरे विधायकों के साथ राज निवास तक जो मार्च किया था, वो एक 'राजनीतिक नौटंकी' थी.

पत्र में एलजी ने कहा है कि उन्होंने केजरीवाल को मीटिंग के लिए बुलाया था लेकिन वो ये कहते हुए नहीं आए कि वो सभी विधायकों के साथ उनसे मिलना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, "बहुत कम समय के नोटिस में एक साथ 70 या 80 लोगों के साथ मुलाक़ात करना संभव नहीं था और ऐसी मीटिंग के जरिए कुछ हासिल भी नहीं होने वाला था."

एलजी ने आगे कहा, "और उसके बाद उन्होंने (अरविंद केजरीवाल ने) कहा कि एलजी मुझसे मिलना नहीं चाहते हैं."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में एलजी के फ़ैसलों को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के मामले पर एलजी सक्सेना को घेरने की कोशिश की थी.

'मुद्दों का समाधान क्यों नहीं करते?'

एलजी सक्सेना ने कहा है, "मैं यहां ये कहना चाहता हूं कि मुझे इस बात से हैरानी हुई कि शहर विकास से जुड़े कई गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है और आप आप सिर्फ़ दिखावे के लिए लंबी दूरी तक चलते हैं और धरना देते हैं, जबकि आपको इन मुद्दों के समाधान के लिए मुझसे मुलाक़ात करनी चाहिए थी."

एलजी सक्सेना और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच कई मुद्दों पर तक़रार हो चुकी है.

कई मामलों में बात सार्वजनिक आरोप प्रत्यारोप तक भी पहुंची है.

वहीं, केजरीवाल ने एक बार फिर एलजी से कहा है कि वो 'दिल्ली की चुनी हुई सरकार को काम करने दें.'

केजरीवाल ने कहा है कि एलजी सक्सेना को दिल्ली की 'क़ानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए काम करना चाहिए ताकि कंझावला जैसे केस दोबारा न हों.' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news