ताजा खबर

न्यूजीलैंड को झटका, तीन विकेट गिरे
21-Jan-2023 2:09 PM
न्यूजीलैंड को झटका, तीन विकेट गिरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी। 
वीर नारायण सिंह स्टेडियम के बीच मैदान में टॉस के साथ ही रायपुर क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय नक्शे में शामिल हो गया। वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में रिकॉर्ड बन रहा है। भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहली बल्लेबाजी का मौका दिया, और शुरू के 6 ओवर में 9 रन पर न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर चुके थे। पिच गेंदबाजों को मदद कर रही है, और दोनों तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी व मोहम्मद सिराज के आगे न्यूजीलैंड बल्लेबाज बेबस  नजर आ रहे हैं।  

विश्व रिकॉर्ड तो डबल सेंचुरी बनाने वाले तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल एक साथ उतरेंगे। इसके अलावा पहला टॉस रोहित शर्मा ने जीता, न्यूजीलैंड पहली बैटिंग करने वाली टीम, मोहम्मद शामी पहली गेंद फेंकने वाले बालर उसे खेलने वाला एलन बल्लेबाज पहला विकेट एलन का  शामी ने अपने पहले ओवर पांचवीं गेंद पर लिया। यह ओवर मेडन भी रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news