ताजा खबर

देखें विडियो - भिलाई की सड़कों पर फिल्मी अंदाज में एक दूसरे से चिपका कपल
21-Jan-2023 7:03 PM
देखें विडियो - भिलाई की सड़कों पर फिल्मी अंदाज में एक दूसरे से चिपका कपल

बिना नंबर की बाईक में कैसे ट्रैफिक नियम और संस्कृति की उड़ा गया धज्जियां

भिलाई नगर, 21 जनवरी। दुर्ग जिले में हाल ही में सम्पन्न सड़क सुरक्षा सप्ताह में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन के लिए सीट बेल्ट आवश्यक किए जाने के साथ साथ यातायात नियमों का पालन करने का जहां लोगों ने संकल्प लिया वहीं भिलाई की सड़कों पर बिना नम्बर प्लेट की बाईक चला  रहे युवक से रोमांस करती उससे चिपकी हुई युवती का विडियो सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।

गौरतलब हो कि दुर्ग जिले में चलती बाइक पर कपल के रोमांस का यह वीडियो मानो पुलिस और ट्रैफिक नियमों को चिढ़ाने के लिए बना कर वायरल किया गया है। इस कपल‌ को इस तरह भिलाई की सड़कों पर घूमता देख कई लोगों ने विडियो बना सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दिया है। वीडियो में एक युवती बाइक की टंकी पर बैठी हुई नजर आ रही है। वो लड़के को गले लगाए हुए है। दोनों पूरे शहर में ऐसे ही घूमते नजर आए। इस दौरान उनके दोस्त दूसरी गाड़ियों में पीछे चल रहे थे और वो भी विडियो बनाते दिखे।

शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे एक बिना नंबर की हाई स्पीड ब्लैक कलर की बाइक में एक लड़का भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम पीछे वाले रास्ते से निकला। उसके पीछे कई स्कूटर और बाइक चालक चलते हुए वीडियो बना रहे थे। ग्लोब चौक पर भी लोगों ने देखा कि लड़का और लड़की एक बाइक में फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहे हैं। लड़की का चेहरा लड़के के जैकेट से छिपा हुआ था। ये लोग ग्लोब चौक से सेक्टर 8 फ्लाई ओवर होते हुए नेहरू नगर भेलवा तालाब के आगे कुछ देर रुके। उसके बाद वहां से स्मृति नगर के एक रेस्टोरेंट में चले गए। इस दौरान जिन लोगों ने भी इन्हें देखा, वह हैरान रह गए। दूसरे लोग भी पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाते दिखे। बाइक में बैठे लड़का लड़की के साथ ही एक स्कूटर सीजी 07 सीएफ 0919 चालक युवक और पीछे बैठी युवती भी उनके साथ रेस्टोरेंट तक गए। इससे साफ था कि बाइक सवार लड़का और लड़की ये सारा काम जानबूझकर खुलेआम कर रहे थे।

इस घटना के बाद पूरे शहर में चर्चा हो रही है कि एक तरफ जहां दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव आदेश दे रहे हैं कि यदि कोई भी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते मिला तो उस पर कार्रवाई होगी। वहीं ये दो मनचले युवक और युवती खुलेआम फिल्मी स्टाईल में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। पुलिस विभाग से जब विडियो शेयर कर पूछा गया तो वहां‌ से बताया गया कि यह मामला आईपीसी के सेक्शन 279 (खतरनाक ड्राइविंग) का बनता है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि ट्रैफिक रूल का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जो भी व्यक्ति रफ ड्राइविंग करते पाया जाएगा उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस विडियो में दिख रहे लोगों की तलाश जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news