अंतरराष्ट्रीय

ईरान इंटरनेशनल न्यूज़ चैनल ने ब्रिटेन में रोका अपना काम, कहा- मिल रही थीं धमकियां
19-Feb-2023 10:41 AM
ईरान इंटरनेशनल न्यूज़ चैनल ने ब्रिटेन में रोका अपना काम, कहा- मिल रही थीं धमकियां

IRAN INTERNATIONAL

 

ब्रिटेन से संचालित फ़ारसी भाषा के स्वतंत्र न्यूज़ चैनल 'ईरान इंटरनेशनल' ने लंदन स्थित अपने पत्रकारों को मिली धमकियों के कारण ब्रिटेन में अपना संचालन निलंबित करने का एलान किया है.

चैनल का कहना है कि उसका यह फ़ैसला 'ईरान से सरकार समर्थित ख़तरों में हुई अहम बढ़ोतरी' के कारण लिया गया है.

चैनल के अनुसार, "धमकियां इस हद तक बढ़ गई थीं कि यह महसूस होने लगा कि चैनल के कर्मचारियों की सुरक्षा करना अब संभव नहीं है."

हालांकि चैनल ने कहा है कि अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी स्थित अपने कार्यालय से काम करना वो जारी रखेगा.

इससे पहले नवंबर में चैनल के दो ब्रितानी-ईरानी पत्रकारों को पुलिस ने सतर्क किया था कि उनकी ज़िंदगी को ख़तरा हो सकता है.

उसके बाद पश्चिम लंदन के चिसविक स्थित चैनल के स्टूडियो के पास पुलिस का एक सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया था. साथ ही उसकी इमारत के बाहर कंक्रीट के अवरोध खड़े किए गए थे.

वहीं लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार, पिछले एक साल में अपहरण और हत्या के क़रीब 15 साज़िशों को नाकाम कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि ब्रिटेन में रह रहे ईरान की सरकार के कथित दुश्मनों को ख़तरा हो सकता है.

नेटवर्क के महाप्रबंधक महमूद इनायत ने कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यह मामला इस हद तक पहुंच गया है. एक विदेशी सरकार ने ब्रिटेन की धरती पर ब्रितानी जनता के लिए इतना बड़ा ख़तरा पैदा कर दिया है कि हमें अपना काम रोकना होगा."

उन्होंने कहा, "यह साफ़ कर दूं कि यह ख़तरा न केवल हमारे टीवी स्टेशन, बल्कि ब्रिटेन की बहुतायत जनता के लिए भी है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news