अंतरराष्ट्रीय

चीन क्यों बोला- अमेरिका का उंगली उठाना बर्दाश्त नहीं करेगा
20-Feb-2023 8:15 AM
चीन क्यों बोला- अमेरिका का उंगली उठाना बर्दाश्त नहीं करेगा

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध के मद्देनज़र चीन रूस को हथियार और गोला बारूद देने पर विचार कर रहा है.

एंटनी ब्लिंकन ने सीबीएस न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा, ''चीनी कंपनियां पहले से ही रूस की मदद करती रही हैं. ये मदद ऐसी थी जिससे किसी तरह का विध्वंस या विनाश ना हो. लेकिन अब जो नई जानकारी सामने आई है, उससे लगता है कि चीन अब रूस की हथियारों या विनाश फैलाने वाले गोला बारूद मुहैया करवाकर भी मदद कर सकता है.''

ब्लिंकन ने कहा कि अगर चीन ऐसा करता है तो उसे इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.

चीन ने ऐसी रिपोर्ट्स को ख़ारिज किया है जिनमें कहा गया था कि रूस ने सैन्य हथियारों की मांग की है.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक-दूसरे के सहयोगी हैं. जिनपिंग ने अब तक रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा नहीं की है.

हालांकि वो इस मुद्दे पर शांति की अपील कर चुके हैं.

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण किए हुए एक साल हो रहा है.

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस से रिश्तों के मुद्दों पर अमेरिका का उंगली उठाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ब्लिंकन ने म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ़्रेंस में चीनी डिप्लोमैट वांग यी से मुलाकात की थी और इसके बाद ही उन्होंने सीबीएस को दिए इंटरव्यू में चीन-रूस पर टिप्पणी की.

बीते दिनों जासूसी ग़ुब्बारे को लेकर अमेरिका और चीन के रिश्तों में तल्खी आई है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ग़ुब्बारे के चलते अपना चीन दौरा भी रद्द किया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news