अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: कंपनी ने वापिस मंगवाए 20 लाख एयर फ्रायर, आग लगने का डर
26-Feb-2023 12:07 PM
अमेरिका: कंपनी ने वापिस मंगवाए 20 लाख एयर फ्रायर, आग लगने का डर

वाशिंगटन, 26 फरवरी । अमेरिका में करीब 20 लाख कोसोरी एयर फ्रायर वापस मंगाए गए हैं.

यूएस कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन का कहना है कि आग लगने और जलने की खबरों के कारण ये फैसला लिया गया है.

सीपीएससी ने कहा कि एयर फ्रायर्स में लगी तारों के चलते ये दिक्कत आ रही है जो जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकती हैं और इससे आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है.

कनाडा में करीब 2.5 लाख और मेक्सिको में भी 21 हजार एयर फ्रायर को वापिस मंगाए गए हैं.

कोसोरी को एयर फ्रायर्स में आग लगने, जलने, पिघलने, अधिक गर्म होने और धुंआ निकलने की 250 शिकायतें मिली हैं.

इस एयर फ्रायर की कीमत 70 अमेरिकी डॉलर से करीब 13 हजार अमेरिकी डॉलर के बीच है.

कंपनी का कहना है, "पूरी तरह से जांच के बाद, हमने पता लगाया कि बहुत ही दुर्लभ स्थिति में वापिस मंगवाए गए एयर फ्रायर के अंदर लगे क्लोज-एंड-क्रिम्प कनेक्टर की वजह से ये दिक्कत आ रही है. जिसके चलते आग लग सकती है."

किचन एप्लायंस के लिए मशहूर कंपनी कोसोरी का स्वामित्व चीन के शेनज़ेन में स्थित वेसिंक के पास है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news