अंतरराष्ट्रीय

भारत में रूस या चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की कोई योजना नहीं: एंटनी ब्लिंकन
01-Mar-2023 8:06 PM
भारत में रूस या चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की कोई योजना नहीं: एंटनी ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा है कि नई दिल्ली में जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान उनकी रूस या चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की कोई योजना नहीं है.

बुधवार को ब्लिंकन थोड़े समय के लिए कज़ाखस्तान और उज़्बेकिस्तान के दौरे पर थे जहां से उन्हें जी-20 की मीटिंग के लिए नई दिल्ली रवाना होना है.

माना जा रहा है कि नई दिल्ली की बैठक में यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन के विदेश मंत्री क्विन गांग इस मीटिंग में शामिल हो जा रहे हैं.

ब्लिंकन ने उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में कहा, "जी-20 में किसी से (चीन या रूस के विदेश मंत्री) मिलने की मेरी कोई योजना नहीं है. हालांकि किसी सामूहिक चर्चा में हम निश्चित रूप से शामिल होंगे."

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि सर्गेई लावरोव नई दिल्ली में भारत की मेजाबनी वाले डिनर से पहले कम से कम सात देशों के विदेश मंत्रियों से मिलेंगे.

इस डिनर में 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. जी-20 की मुख्य मीटिंग गुरुवार को होगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news