अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: महंगाई ने तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड, डॉलर के मुकाबले रुपया और लुढ़का
01-Mar-2023 8:40 PM
पाकिस्तान: महंगाई ने तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड, डॉलर के मुकाबले रुपया और लुढ़का

पाकिस्तान में फ़रवरी महीने में महंगाई अपने उच्चतम स्तर 31.5 प्रतिशत पर पहुंच गई . साल 1975 के बाद महंगाई इतने उच्चतम स्तर पर है.

मौजूदा वित्त वर्ष में बीती जनवरी के दौरान महंगाई दर 27.6 प्रतिशत थी. इस वित्त वर्ष के आठ महीनों में देश में औसत महंगाई दर 26.19 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

फ़रवरी में सबसे अधिक महंगाई खाने पीने की चीज़ों में देखी गई और खाने की वस्तुओं की क़ीमतों में 45 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी.

इससे पहले अप्रैल 1975 में महंगाई दर 29.3 प्रतिशत थी.

उधर बुधवार को पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले डॉलर की क़ीमतों में भारी वृद्धि हुई.

इंटरबैंक लेनदेन में 4.61 रुपये की वृद्धि के साथ डॉलर की क़ीमत 266.11 पाकिस्तानी रुपये हो गई.

जबकि खुले बाज़ार में डॉलर की क़ीमत 275 रुपये पहुंच गई है.

करेंसी डीलर्स के अनुसार रुपये के कमज़ोर होने के पीछे पाकिस्तान का आईएमएफ़ के साथ समझौता बड़ा कारण है जिससे बाज़ार में नकारात्मक असर पड़ा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news