अंतरराष्ट्रीय

भीषण ट्रेन हादसे को प्रधानमंत्री ने बताया- मानवीय भूल
02-Mar-2023 10:39 AM
भीषण ट्रेन हादसे को प्रधानमंत्री ने बताया- मानवीय भूल

ग्रीस में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 43 लोगों की मौत हो गई है.

हादसे के बाद कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.

ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने इस हादसे को मानवीय भूल का नतीजा बताया है.

प्रधानमंत्री ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया था.

इस हादसे में एक मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई थीं. हादसे के बाद ग्रीस के यातायात मंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

स्थानीय स्टेशन मास्टर पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

बचावदल अभी भी घायलों की तलाश कर रही हैं और कुछ का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

हालांकि ये अभी तक साफ़ नहीं हो सका है कि दो ट्रेनें एक वक़्त पर एक ट्रैक पर आमने-सामने कैसे आ गईं.

सिग्नल देने के लिए ज़िम्मेदार स्टेशन मास्टर ने किसी तरह की ग़लती होने की बात को ख़ारिज किया है और हादसे के लिए तकनीकी कारणों को ज़िम्मेदार बताया है.

प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने कहा, ''क़ानून अपना काम करेगा, जो लोग इसके लिए ज़िम्मेदार हैं उनको पकड़ा जाएगा. सरकार आम लोगों के साथ खड़ी है.''

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news