अंतरराष्ट्रीय

मुश्किल में फंसे पाकिस्तान को चीन ने दिया नया क़र्ज़
04-Mar-2023 5:57 PM
मुश्किल में फंसे पाकिस्तान को चीन ने दिया नया क़र्ज़

चीन के बैंक आईसीबीसी ने पाकिस्तान के लिए 1.3 अरब डॉलर का रोलओवर क़र्ज़ मंज़ूर किया है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक़ डार ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है.

इशाक़ डार के मुताबिक चीन के बैंक ने इस क़र्ज़ में से 50 करोड़ डॉलर पाकिस्तान को मुहैया भी करा दिए हैं.

ये क़र्ज़ पाकिस्तान को तीन किश्तों में मिलेगा.

पाकिस्तान का कहना है कि इससे उसके विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त होगी. पाकिस्तान ने हाल ही में ये क़र्ज़ चीनी बैंक को लौटाया था.

पाकिस्तान ने चीन से बड़े पैमाने पर क़र्ज़ लिए हैं. पाकिस्तान के लिए गए कुल क़र्ज़ों में से एक तिहाई चीन से मिले हैं.

पाकिस्तान को क़र्ज़ लौटाने में दिक्कतें हो रही हैं जिसकी वजह से देश के मुद्रा भंडार में दिक्कतें आ रही हैं.

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान को मौजूदा वित्तीय वर्ष और अगले दो वित्तीय वर्षों में विदेशी क़र्ज़ों में बड़ी अदायगी करनी है.

मौजूदा वित्तीय वर्ष के बाक़ी महीनों में पाकिस्तान को आठ अरब डॉलर के विदेशी क़र्ज़ों की अदायगी करनी है.

इससे ज़्यादा बड़ी चुनौती अगले दो सालों में पाकिस्तान को 50 अरब डॉलर का विदेशी क़र्ज़ अदा करना है.

इसमें वो क़र्ज़ भी शामिल है जो चीन और चीनी कमर्शियल बैंकों को वापस करना है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news