अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने पकड़ी 5719 करोड़ रुपए की ड्रग्स, अब तक का सबसे बड़ा अभियान
04-Mar-2023 8:24 PM
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने पकड़ी 5719 करोड़ रुपए की ड्रग्स, अब तक का सबसे बड़ा अभियान

ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने एक लंबे अंडरकवर ऑपरेशन के बाद क़रीब 70 करोड़ डॉलर (5719 करोड़ भारतीय रुपए) क़ीमत की ड्रग्स को मैक्सिको से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से रोक दिया है.

ये ऑस्ट्रेलिया में ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खपत है जिसे पकड़ा गया है.

ऑपरेशन बीच नाम का पुलिस का ये ख़ुफ़िया अभियान पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था जब पुलिस ने दक्षिण अमेरिका के तट पर 2.4 टन ड्रग्स पकड़ी थी.

मैक्सिको के ड्रग तस्कर इस खेप को ऑस्ट्रेलिया भेज रहे थे.

ख़ुफ़िया अभियान में शामिल रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “पिछले साल नवंबर में हमें जानकारी मिली थी कि 2.4 टन कोकीन को ऑस्ट्रेलिया में फैलाने के लिए भेजा जा रहा है.”

अधिकारी ने कहा, “अमेरिकी कोस्ट गार्ड की मदद से इक्वाडोर के तट के पास लगभग तीन टन कोकीन के पैकेट को पकड़ा गया.”

इक्वाडोर में कोकीन को पकड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के अंडरकवर अधिकारियों ने कोकीन की जगह प्लास्टर ऑफ़ पेरिस भर दिया और फिर तट पर उसे लेने आए 12 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news