राष्ट्रीय

हलफनामे में गलत विवरण देने पर आप पार्षद के खिलाफ शिकायत
23-Mar-2023 12:17 PM
हलफनामे में गलत विवरण देने पर आप पार्षद के खिलाफ शिकायत

 नई दिल्ली, 23 मार्च | वार्ड 34 से आप पार्षद हेमलता के खिलाफ चुनावी हलफनामे में कथित तौर पर गलत जानकारी देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। नांगलोई निवासी नितिन राछोया ने आप विधायक दुर्गेश पाठक पर हेमलता की संपर्क जानकारी देने में मदद करने का भी आरोप लगाया है। ''हेमलता ने दिखाया है कि उन्होंने 1986 में पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन इस संबंध में कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया। उनके हलफनामे के अनुसार, वह 43 वर्ष की हैं, दूसरी ओर, उनकी जन्म तिथि (23/08/1976) के अनुसार वह 46 साल की हैं। इस तरह उन्होंने फर्जी सूचना दी है।


शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि आप नेता ने अपने आवास के बारे में एक और गलत सूचना दर्ज कराई। रचचोया ने आरोप लगाया कि आप विधायक दुर्गेश पाठक ने चुनावी हलफनामे के फॉर्म बी में हेमलता की अवैध मदद करने के लिए उनके पति या पिता के नाम के बजाय उनकी मां का नाम लिखा था।

उन्होंने कहा, साथ ही हेमलता ने अपने फॉर्म 21 पर कोई तारीख नहीं दी है, इसके कारण इसे अमान्य घोषित किया जाना चाहिए।

आईएएनएस से बात करते हुए हेमलता के पति राजेंद्र ने कहा कि वे अदालत के सामने ही जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि वह हेमलता की ओर से बोलेंगे।

राजेंद्र ने कहा, पुलिस मामले को देख रही है, हमें कोई समस्या नहीं है। हमारी पार्टी और चुनाव आयोग पर भी आरोप लगाए गए हैं। हमसे कुछ सवाल पूछे गए थे, हम अदालत के समक्ष ही जवाब देंगे।

राछोया ने आरोप लगाया है कि अगर हेमलता की दो बार शादी हुई है, तो दूसरे पति से उनकी बेटी पहले पति के सर नाम का इस्तेमाल क्यों कर रही है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news