राष्ट्रीय

यमन की राजधानी में भगदड़ में कम से कम 80 लोगों की मौत
20-Apr-2023 11:56 AM
यमन की राजधानी में भगदड़ में कम से कम 80 लोगों की मौत

 सना, 20 अप्रैल | यमन की राजधानी सना में एक सहायता वितरण केंद्र में भगदड़ मचने से कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई और 220 घायल हो गए। हौथी के नेतृत्व वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अनीस अल-सुबैही ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक हौथी-नियंत्रित आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल खालिक अल-अजरी ने हौथी-संचालित सबा समाचार को बताया कि बुधवार शाम भगदड़ कुछ व्यापारियों द्वारा मंत्रालय के साथ समन्वय के बिना धन के वितरण के कारण हुई।


मुसलमानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक, ईद अल-फितर के के दौरान कुछ लोग गरीबों को दान आदि करते हैं। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news