राष्ट्रीय

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने की सोनिया गांधी से बात
20-Jul-2023 12:28 PM
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने की सोनिया गांधी से बात

नई दिल्ली, 20 जुलाई । संसद के मानसून सत्र के पहले दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने से 2 मिनट पहले सदन में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी बेंच की तरफ जाकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत की।

सदन की कार्यवाही शुरू होने से थोड़ी देर पहले लोक सभा में प्रवेश करते ही सत्तापक्ष के सांसदों ने नारे लगाकर और खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री विपक्षी बेंच की तरफ बढ़े।

विपक्षी सांसदों का अभिवादन करते और उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पास रुककर उनसे हाथ मिलाया और बातचीत की।

सोनिया गांधी की बेंच के पास जाकर उन्होंने नमस्कार किया। सोनिया गांधी ने भी खड़े होकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करते हुए नमस्कार कहा।

प्रधानमंत्री ने कुछ समय रुककर सोनिया गांधी से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। इसके बाद प्रधानमंत्री लोक सभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बेंच के पास पहुंचे। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को नमस्कार कर अभिवादन किया।

सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही पंजाब के जालंधर लोक सभा क्षेत्र से निर्वाचित आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। इसके बाद लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने वर्तमान लोक सभा के 2 दिवंगत सांसद - रतन लाल कटारिया और बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर एवं प्रकाश सिंह बादल, संदीपन थोराट, अतीक अहमद, इलियास आज़मी, अनादि चरण दास और निहाल सिंह सहित 11 पूर्व सांसदों के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त की।

लोक सभा सांसदों ने खड़े होकर मौन रहकर इन 13 दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद लोक सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि इस बीच विपक्षी बेंच की तरफ से कई सांसद 'मणिपुर-मणिपुर ' चिल्लाते भी नजर आए।  (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news