ताजा खबर

अबूझमाड़ का मलखंब मुंबई पहुँचा, तारीफ कर गए बादशाह, शिल्पा और किरन
06-Aug-2023 7:20 PM
अबूझमाड़ का मलखंब मुंबई पहुँचा, तारीफ कर गए बादशाह, शिल्पा और किरन

मुंबई, 6 अगस्त। विजयी विश्व हुनर हमारा’ का जज़्बा जगाते हुए, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो, इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 10 के मंच पर बस्तर जिले के अबूझमाड़ के आदिवासी युवाओं और बच्चों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के अबूझमाड़ के जंगलों से निकलकर चकाचौंध भरे मंच पर पहली बार पहुंचे इन भौतिक सुख-सुविधाओं से वंचित आदिवासी युवा और बच्चे कलाकारों की प्रतिभा और हुनर को देख न सिर्फ मौजूद जज और उपस्थित दर्शक बल्कि देश-दुनिया के कलाप्रेमी भी वाह-वाह कर उठे। मुकाबले में आगे अपनी जगह बनाने के लिए इन प्रतिभागियों ने जजों शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किरण खेर और बादशाह को इम्प्रेस किया।

इस शो में छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ सीनियर और जूनियर ‘हुनर’ का बेमिसाल प्रदर्शन किया। बेहद कुशल एथलीट्स के इस समूह ने मल्लखंब की प्राचीन कला में महारत हासिल करने के लिए कई साल समर्पित किए हैं। इस प्राचीन खेल में अपनी जबर्दस्त परफॉर्मेंस के साथ यह कमाल का ग्रुप दर्शकों को चकित करता रहा।

उनके एक्ट से प्रभावित होकर जज बादशाह ने कहा, “मैंने पिछले सीज़न में पहली बार मल्लखंब को लाइव देखा था और अब, मैं आपके ग्रुप के साथ फिर से उसी जादू का अनुभव कर रहा हूं। मेरा मानना है कि अबूझमाड़ ही भविष्य है। मुझे यकीन है कि इंडियाज़ गॉट टैलेंट आपके टैलेंट को उड़ान भरने के लिए पंख लगाएगा और आपको अपनी कला के लिए दुनिया भर में पहचान मिलेगी। मैं आपके टैलेंट से हैरान हूं और जिस आत्मविश्वास के साथ इस ग्रुप ने मल्लखंब का प्रदर्शन किया, वो शानदार है।”

इसके अलावा, बादशाह ने उनके गांव को एक टेलीविजन सेट गिफ्ट करने का भी वादा किया ताकि सभी गांववाले अपनी फेवरेट टीम को स्क्रीन पर देख सकें और प्रेरित हो सकें। हुनर प्रदर्शित करने के बाद ग्रुप की तरफ से अबूझमाड़ का पारम्परिक गौर मुकुट पहनाकर बादशाह को सम्मानित किया गया। गौर मुकुट पहनकर बादशाह काफी अभिभूत नजर आए। यह ग्रुप तो आगे बढ़ गया है और ग्रुप ने उम्मीद की है कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल से निकलकर मंच पर पहुंची प्रतिभा की विजयी बनाने के लिए भर-भर कर वोट करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news