ताजा खबर

मेरी माटी मेरा देश के तहत शपथ ली रेल कर्मियों ने
15-Aug-2023 12:56 PM
मेरी माटी मेरा देश के तहत शपथ ली रेल कर्मियों ने

रायपुर, 15 अगस्त। 77 वां स्वतंत्रता दिवस  रायपुर रेल मंडल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआरएम संजीव कुमार, अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती मेघा एस. कुमार  की  उपस्थिति मे मनाया गया । इस अवसर पर  डीआरएम संजीव कुमार ने मंडल सुरक्षा आयुक्त,  संजय कुमार गुप्ता की अगुवाई में परेड़ की सलामी ली । मंडल कार्मिक अधिकारी(प्रभारी)  राहुल गर्ग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की । डीआरएम ने राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान के साथ फहराया । इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस के सदस्यों द्वारा मार्चपास्ट  किया ।  रेल परिवार को संबोधित करते हुए  कुमार ने  कहा कि   रायपुर रेल मंडल ने  यात्री सुविधाओ, रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस, खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन, सुरक्षा-संरक्षा, उत्कृष्ट माल लदान, में अच्छा प्रदर्शन किया है  अंतागढ़ से ताड़ोकी तक 17 किलोमीटर नई रेल लाइन तैयार कर ली गई हैं । इसी के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर मंडल के रायपुर ,दुर्ग,भिलाई पावर हाउस एवं तिल्दा- नेवरा स्टेशनों के कायाकल्प कर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी।इन सभी कार्यो में योगदान  के लिये सभी  कर्मचारियों एवं अधिकारियों की प्रसंशा की ।  डीआरएम , अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती मेघा एस कुमार ने राष्ट्रीय एकता  को दर्शाते तिरंगे गुब्बारों और शांति के प्रतीक श्वेत कबूतरों को नीले आकाश में छोड़ कर सभी को उत्साहित किया । स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।

मेरी माटी मेरा देश के तहत शपथ भी ली गई।
आज इस कार्यक्रम के दौरान एडीआरएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर)  आशीष मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)  आर के साहू, सहायक एवं अन्य विभागीय अधिकारी सहित सेक्रो की पदाधिकारी, यूनियन के प्रतिनिधि, मीडिया के सदस्य, रेल कर्मी  उपस्थित  रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news