राष्ट्रीय

मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री सीतारमन व धर्मेंद्र प्रधान
17-Aug-2023 12:26 PM
मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री सीतारमन व धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली,17 अगस्त । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन गुरुवार 17 अगस्त को देश की विरासत और प्रगति को समर्पित 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में भाग लेकर दिन के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

 दोनों केंद्रीय मंत्री पुरी और भुवनेश्वर में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वित्त मंत्री एवं शिक्षा मंत्री गुरुवार सुबह प्रतिष्ठित श्री मंदिर में दर्शन करने गए और सैकड़ों साल पुरानी परंपरा का सम्मान करते हुए मंदिर की आध्यात्मिक यात्रा में सम्मिलित हुए।

मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक द्वारा 'मेरी माटी मेरा देश' थीम पर बनाई गई सैंड आर्ट को भी केंद्रीय मंत्री देखेंगे। यह मनमोहक प्रदर्शन ब्लू फ्लैग बीच, मेफेयर, पुरी में आयोजित हो रहा है।

दोनों केंद्रीय मंत्री पुरी में पेंथाक्टा के पास केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री शदाशिव परिसर में एक वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे और पंच प्रण शपथ लेंगे। इस दौरान प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी शहीद जयी राजगुरु के जन्मस्थान का दौरा और अमृत कलश यात्रा भी होगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों केंद्रीय मंत्री पुरी जिले के बिरहरेकृष्णपुर में महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद जयी राजगुरु की जन्मस्थली जाएंगे और वहां से अमृत कलश यात्रा की शुरुआत करेंगे। बाद में दोनों केंद्रीय मंत्री भुवनेश्वर में कुवी और देसिया भाषाओं में दो पुस्तकों का विमोचन करेंगे। ये दोनों पुस्तकें भाषाई सीमाओं के पार ज्ञान प्रदान करने में मदद करेंगी।

गुरुवार शाम भुवनेश्वर के एसओए यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम, में गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 20वें राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सम्मेलन का उद्घाटन करने के साथ होगा, जो बौद्धिक आदान-प्रदान और व्यावसायिक विकास को प्रोत्साहन देगा।

शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि दोनों केंद्रीय मंत्रियों का कार्यक्रम हमारी विरासत को संरक्षित करने, हमारी मातृभूमि से जुड़ने और पर्यावरण व हमारे राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में मदद करेगा। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news