ताजा खबर

सनी देओल के जुहू बंगले की नीलामी का नोटिस बैंक ने लिया वापस
21-Aug-2023 11:46 AM
सनी देओल के जुहू बंगले की नीलामी का नोटिस बैंक ने लिया वापस

 

अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल के मुंबई स्थित जुहू बंगले की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया गया है.

सोमवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने एक अख़बार में बयान जारी कर नोटिस वापस लेने की जानकारी दी है.

इससे एक दिन पहले बैंक ने ई-नीलामी के ज़रिए ​​56 करोड़ के कर्ज़ की वसूली करने का नोटिस जारी किया था. ये नीलामी 25 अगस्त को होने वाली थी.

बैंक ने बताया था कि पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल दिसंबर 2022 से बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ₹55.99 करोड़ के कर्ज़ का भुगतान नहीं कर रहे हैं, इसलिए इस संपत्ति की ई-नीलामी की जाएगी.

अपने नए बयान में बैंक ने कहा है, “अजय सिंह देओल उर्फ़ ​​सनी देओल की प्रॉपर्टी के ई-नीलामी का नोटिस तकनीकी कारणों से वापस लिया जा रहा है.”

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैंक के इस बदले हुए फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बीजेपी सांसद सनी देओल के जुहू स्थित घर की ई-नीलामी का नोटिस दिया, क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपया नहीं चुकाया है. आज सुबह, 24 घंटे के भीतर देश को पता चलता है कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपना नीलामी का नोटिस ‘तकनीकी’ कारणों से वापस ले लिया है. सोचने वाली बात हैं कि किसकी वजह से ये ‘तकनीकी’ दिक़्कत आ गई.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news