ताजा खबर

रायपुर, भिलाई दुर्ग में ईडी की छापेमारी
21-Aug-2023 12:37 PM
रायपुर, भिलाई दुर्ग में ईडी की छापेमारी

 आठ टीमों ने महादेव सट्टा से जुड़े कारोबारियों को घेरा, एक नामी वकील के यहां भी दबिश 

('छत्तीसगढ़' संवाददाता)

रायपुर, 21 अगस्त। सोमवार आधी रात बाद ईडी की अलग अलग टीमों ने आठ लोगों के ठिकानों पर दबिश दी। ये छापे महादेव आनलाइन सट्टे को लेकर मारे गए हैं। इनमें ट्रांसपोर्टर, महादेव एप के डायरेक्टर और अधिवक्ता के घर और दफ्तर शामिल हैं।

महादेव आनलाइन सट्टे को लेकर ईडी महीनों पहले से जमीनी पड़ताल कर रही थी। उसके बाद ईडी ने ईसीआईआर भी दर्ज किया था। इस छापेमारी में ईडी की बड़ी टीम रायपुर से दुर्ग तक तैनात है। बैकअप सुरक्षा में  सीआरपीएफ को लगाया गया है ।  मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने दुर्ग में नेहरू नगर दुर्ग निवासी रोहित और नीरज उप्पल,फरीद नगर वैशाली नगर भिलाई में ट्रांसपोर्टर सद्दाम सिद्दीकी और सन्नी सतनाम के यहां जांच चल रही है। इनके अलावा दिलीप चंद्राकर, सतीश चंद्राकर गौरव चंद्राकर के वालफोर्ट सिटी रायपुर के साथ चंद्रभूषण वर्मा नामक एक अन्य व्यक्ति के यहां भी छानबीन और पूछताछ की जा रही है। इस छापेमारी में सबसे अहम अधिवक्ता पीयूष भाटिया के स्वर्णभूमि स्थित विला, अशोका रतन में राईस मिलर पेट्रोल पंप संचालक  विजय दम्मानी के यहां भी ईडी की टीम मौजूद है। पीयूष को कई बड़े नामी गिरामी कारोबारियों और अधिकारियों के विधि सलाहकार बताया गया है । फिलहाल इन ठिकानों से किसी तरह की जब्ती या हिरासत,गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई। 

सूत्रों ने बताया कि ईडी इस जांच में आनलाइन सट्टे से होने वाली आय के डिस्ट्रीब्यूशन की कड़ियाँ तलाश रही है। हाल के दिनों में पुलिस ने भी महादेव सट्टे के कई बड़े पैनलिस्ट और प्वाइंटर को पकड़ा है। इनकी गिरफ्तारी दिल्ली, ओडिशा , विशाखापट्टनम, नागपुर मुंबई और गोवा से की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news