खेल

भारतीय टीम का नंबर वन बनना और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत
23-Sep-2023 12:34 PM
भारतीय टीम का नंबर वन बनना और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत

photo : twitter

विधांशु कुमार

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत ने पहले वनडे मैच में 5 विकेट की आसान जीत हासिल की. इसी के साथ ही आईसीसी की वनडे रैकिंग में भारत ने पाकिस्तान को नंबर एक की पोज़िशन से नीचे उतारकर पहले स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया है. इस तरह भारतीय टीम अब टेस्ट, वनडे और टी20 – तीनों फ़ॉर्मैट्स में पहले नंबर पर आ गई है.

क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरी बार संभव हुआ है. इससे पहले 2012 में साउथ अफ्रीका ने ये बड़ी सफलता हासिल की थी. ये भारतीय टीम के लिए गौरव की बात है और वर्ल्ड कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक छोटी, लेकिम अहम जीत भी.

तीन मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग करने का मौक़ा दिया. पैट कमिंस की टीम 50 ओवरों में 276 रनों पर ऑल आउट हो गई.

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हासिल किए. 277 रनों का पीछा करते हुए भारतीय पारी में 4 बल्लेबाज़ों ने पचास का आंकड़ा पार किया और पांच विकेट की आसान जीत हासिल की.

वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से भी ये आख़िरी सिरीज़ है और इसमें भारतीय टीम अपनी तैयारियों में रह गई कोई भी छोटी-मोटी कसर पूरा कर लेना चाहती है.

मैच से पहले टॉस के दौरान इस मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने सभी बॉक्स पर टिक लगा लिया है कुछ पर लगाना बाकि है जो वो इस 3-मैचों के सिरीज़ में पूरा करना चाहेगी. इनमें से कम से कम दो खामियों से भारतीय टीम ने इस मैच में पार पा लिया.

शमी का फ़ाइफ़र और पेस बॉलिंग की धार
श्रीलंका में एशिया कप के फ़ाइनल में 6 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने टीम में अपने बढ़ते कद का परिचय दिया.

टीम में बुमराह के बाद वो दूसरे नंबर के पेसर हो गए हैं और कुछ एक्सपर्ट्स मोहम्मद शमी को लेकर सवाल उठाने लगे थे कि क्या वो पहले की तरह फ़िट हैं. लेकिन मोहाली में शमी नें अपनी कंट्रोल, स्विंग और धारदार लाईन-लेंथ का दोबारा परिचय दिया जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

उन्होंने टॉप ऑर्डर में मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टॉयनिस के विकेट लिए और फिर अपने आखिरी स्पेल में शॉर्ट और एबट को चलता किया.

उनकी बॉलिंग की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई. रवि शास्त्री ने स्टीव स्मिथ के विकेट पर ट्वीट किया – वाह शमी जी, क्या बॉल डाला है स्मिथ को!

शमी के फ़ॉर्म में आने से गेंदबाज़ी में एक कमी पूरी हो गई और अब बुमराह, शमी और सिराज – तीनों पेसर्स शानदार फॉर्म में आ गए हैं.

वहीं पेस बॉलिंग में एक और चीज़ भारतीय टीम को देखनी थी की चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह क्या दिन में दस ओवर्स डाल सकते हैं. बुमराह ने तपती दुपहरी की कड़ी गर्मी में और उमस से भरे थका देने वाले मौसम में दस ओवर्स डाले जिसमें उन्होंने सिर्फ़ 43 रन दिए और उन्हें एक सफलता मिली.

सूर्या की फ़िफ़्टी
जब भारतीय टीम रन चेज़ कर रही थी, तब उनकी पारी में सबसे मज़बूत कड़ी रही 142 रनों की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप. शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों ने धमाकेदार अर्धशतक लगाए और ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग के हौसले शुरू में ही पस्त कर दिए.

लेकिन उनसे भी ज़्यादा जो दो और पचास भारतीय खिलाड़ियों की तरफ़ से लगे उसने भारतीय मैनेजमेंट को राहत की सांस दिलाई और टीम के कुछ खानों में सही लगाने का काम किया. ये अर्धशतक थे सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के.

सूर्यकुमार ने एक बेहद परिपक्व पारी खेली और तेज़ी से रन भी बनाए. मैच के बाद उन्होंने कहा कि उनके लिए ये पचास बहुत ज्यादा संतोष देने वाला है क्योंकि वो सोच कर आए थे कि लंबा खेलेंगे और टीम को जिताकर ही लौटेंगे. हालांकि एक छक्का लगाने की कोशिश में वो 49 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन तब तक टीम मुश्किल दौर से निकल कर जीत के मुहाने पर खड़ी थी.

मुरली कार्तिक और संजय मांजरेकर ने कमेंट्री के दौरान इस बात की चर्चा की जब सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में होते हैं तो वो विरोधी खेमें में अतिरिक्त दबाव डालते हैं.

मांजरेकर ने कहा, “मान लीजिए भारतीय टीम स्कोर चेज़ कर रही है और अभी सूर्या बैटिंग करने नहीं आए हैं तो विपक्षी कप्तान भी सोच में पड़ा रहेगा कि अभी उनका आना बाकी है, उनके लिए किस तरह की गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग लगाना है इस पर उसकी चिंता बनी रहेगी.”

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन ने सूर्या की लाजवाब पारी देखते हुए कमेंट्री के दौरान कहा कि सूर्यकुमार यादव उन्हें एबी डीविलियर्स की याद दिलाते हैं जो मैदान में किसी तरफ़ भी शॉट्स खेलने में माहिर थे और अच्छी गेंद पर भी बाउंड्री मार सकते थे. सूर्या उन्हीं के अंदाज़ में खेलने वाले 360 डिग्री खिलाड़ी हैं और भारतीय टीम के लिए एक बढ़िया एसेट हैं.

राहुल की कप्तानी पारी
सूर्याकुमार यादव के साथ कप्तान केएल राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की पार्ट्नरशिप की.

राहुल भी लंबी चोट से वापसी कर रहे हैं और अगर एशिया कप के दौरान श्रेयस अय्यर को पीठ की मांसपेशियों में दर्द ना होता तो शायद राहुल टीम में खेल भी नहीं रहे होते.

लेकिन उन्हें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मौक़ा मिला जिसमें उन्होंने शतक लगाया. और अब उसके बाद इस कप्तानी पारी से उनका आत्मविश्वास और बढ़ गया है जिसमें उन्होंने 63 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए. उन्होंने छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई और अपने फ़ॉर्म में होने का बिगुल बजा दिया.

मिडिल ऑर्डर में राहुल जैसा परिपक्व और अनुभवी खिलाड़ी जो हर स्थिति के अनुसार बैटिंग कर सकता है, भारतीय टीम को और मज़बूत बनाता है.

इस मैच में भारतीय टीम के लिए जो एक और बड़ी कामयाबी रही वो थी शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की बैटिंग. दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी निभाई.

गायकवाड़ 77 गेंदों पर 71 रन बनाकर आउट हुए जबकि गिल ने 63 बॉल पर 74 रनों की पारी खेली. गिल पिछले एक साल से तीनों फ़ॉर्मैट में बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे हैं और वर्ल्ड कप में टीम को उनसे पारी की मज़बूत नींव रखने की उम्मीद है.

अश्विन की परिक्षा
इस मैच में एक और खिलाड़ी पर कड़ी नज़र थी और वो थे रविचंद्रन अश्विन.

पिछले 6 साल में सिर्फ 2 वनडे खेलने वाले अश्विन एक बार फिर टीम की दौड़ में शामिल हो गए हैं. अक्षर पटेल ने श्रीलंका की स्पिन को मददगार पिचों पर में दमदार बॉलिंग नहीं की थी. उन्हें मामूली चोट भी लग गई इसलिए मौजूदा सिरीज़ के पहले दो मैचो में रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंग्टन सुंदर को आज़माने का फ़ैसला लिया गया.

मोहाली में अश्विन खेले और उन्होंने 10 ओवरों में 47 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ लबुशान को 39 रनों पर स्टंप आउट करवाया.

अश्विन की गेंदबाज़ी ऐसी नहीं रही जिसने दूसरी टीम में खलबली मचा दी लेकिन वो ऐसी भी नहीं रही जिससे लगे कि वो अब वनडे में दस ओवर्स नहीं कर सकते.

वो एक मैच विनर हैं लेकिन क्या वो इस वर्ल्ड कप में खेलेंगे इस पर अभी फ़ैसला नहीं लिया गया है. ये वो ऐसा खाना है जिस पर भारतीय टीम को अभी टिक मार्क लगाना बाकी है. 

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news