खेल

भारतीय पुरुष टीम दूसरे स्थान पर कायम, मिश्रित टीम चौथे स्थान पर
30-Sep-2023 7:25 PM
भारतीय पुरुष टीम दूसरे स्थान पर कायम, मिश्रित टीम चौथे स्थान पर

हांगझोउ, 30 सितंबर। भारतीय पुरुष टीम शनिवार को यहां एशियाई खेलों की ब्रिज स्पर्धा में दूसरे स्थान पर बरकरार है और मिश्रि टीम एक स्थान के सुधार से चौथे स्थान पर पहुंच गयी है लेकिन महिला टीम सातवें स्थान पर खिसक गयी है।

भारतीय पुरुष टीम 196 बोर्ड पर 205.98 अंक से दूसरे स्थान पर बनी हुई है जबकि हांगकांग ने जापान के पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है।

पुरुषों के राउंड रॉबिन 2-1 मैच में भारत ने फिलीपींस पर 18.65-1.35 से और पाकिस्तान पर राउंड रॉबिन 2-2 मैच में 17.91-2.09 से जीत हासिल की।

बाद में पुरुष टीम को बांग्लादेश और थाईलैंड से हार का सामना करना पड़ा।

भारत की मिश्रित टीम शुक्रवार को पांचवें स्थान पर थी लेकिन अब 178.62 अंक से चौथे स्थान पर पहुंच गयी। चीनी ताइपे शीर्ष पर बनी हुई है जिसके बाद थाईलैंड दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर है।

भारतीय महिला टीम को हालांकि हांगकांग से राउंड रॉबिन 2-1 मैच में 3.45-16.55 और राउंड रॉबिन 2-2 मैच में चीन से 1.24-18.76 से हार मिली। इसके बाद टीम ने राउंड रॉबिन 2-3 मैच में इंडोनेशिया को हराया।

भारतीय महिला टीम अंतिम स्थान पर चल रही दक्षिण कोरिया से एक स्थान ऊपर है।  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news