खेल

शुभमन गिल को हुआ डेंगू, वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने पर संशय
06-Oct-2023 12:30 PM
शुभमन गिल को हुआ डेंगू, वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने पर संशय

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर । टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो वर्ल्ड कप के कुछ शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं, जो भारत के लिए एक बड़ा झटका है।

भारत को अपना पहला मैच रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है और रिपोर्ट के मुताबिक गिल इस मैच से बाहर हो सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से कहा, "शुभमन गिल कि तबीयत खराब है, मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।"

शुभमन गिल बुधवार और गुरुवार को भारत के प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हुए। गिल इस साल वनडे में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रन के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अपने आखिरी चार वनडे मैचों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया, इनमें से दो पारियां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news