खेल

अफगान‍िस्तान ने पाकिस्तान को रौंदा, अब फाइनल में भारत से होगी टक्कर
06-Oct-2023 7:15 PM
अफगान‍िस्तान ने पाकिस्तान को रौंदा, अब फाइनल में भारत से होगी टक्कर

हांगझोउ, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। एशियन गेम्स में क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए शनिवार को भारत-अफगानिस्तान की टक्कर होगी।

अफगानिस्तान टीम के कप्तान गुलबदीन नईब ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अफगानी गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान को 18 ओवर में 115 रनों पर ढेर किया। कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर ओमर यूसुफ (24) ने बनाए।

 जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 17.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। शुरुआत में अफगागिस्तान की बल्लेबाजी भी लड़खड़ाई लेकिन नूर अली जादरान ने 33 गेंदों में 39 और कप्तान गुलबदीन नईब ने 19 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर अफगानिस्तान को फाइनल में पहुंचा दिया।

अफगान‍िस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 3 व‍िकेट फरीद अहमद ने ल‍िए। वहीं जाह‍िर खान ने 2 विकेट लिए। करीम जनत और गुलबदीन नईब ने 1-1 विकेट लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news