खेल

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा कर वर्ल्ड कप में बनाया सबसे बड़े रन चेज़ का रिकॉर्ड
11-Oct-2023 8:43 AM
पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा कर वर्ल्ड कप में बनाया सबसे बड़े रन चेज़ का रिकॉर्ड

मंगलवार को वनडे विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया.

पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 345 रनों का लक्ष्य था और टीम ने अब्दुल्लाह शफीक़ और मोहम्मद रिजवान की शानदार शतकीय पारी के दम पर मैच अपने नाम कर लिया.

पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 4 विकेट पर 345 रन बनाकर मैच जीत लिया. यह वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज़ है.

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए. टीम के लिए कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शतक लगाया लेकिन उनका शतक टीम को जीत नहीं दिला सका.

पाकिस्तान टीम जब मैदान में उतरी तो उनकी शुरुआत ढीली रही. पहला विकेट इमाम उल हक़ का गिरा जिन्होंने 12 रन ही बनाए और 8वें ओवर में कप्तान बाबर आज़म का विकेट महज़ 10 रनों की पारी पर गिर गया.

लेकिन अब्दुल्ला शफीक़ और मोहम्मद रिज़वान की पारी ने मैच को संभाल लिया. दोनों ने तीसरे ने विकेट तक 176 रनों की शानदार साझेदारी की.

रिज़वान ने 121 गेंदों पर नाबाद 131 रन की शतकीय पारी खेली और अब्दुल्ला शफीक़ ने 103 गेंद पर 113 बनाए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news