अंतरराष्ट्रीय

इजरायली वायु सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला
17-Oct-2023 12:51 PM
इजरायली वायु सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला

जेरूसलम, 17 अक्टूबर । इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने मंगलवार को कहा कि उसने पड़ोसी देश द्वारा इजरायल की ओर से की गई गोलीबारी के जवाब में लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया।

वायु सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा," इजरायली वायुसेना ने कल (सोमवार) इजरायल की ओर की गई गोलीबारी के जवाब में लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के आतंकी ठिकानों और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया।" उसने हमले का एक वीडियो भी पोस्ट किया।

यह घटनाक्रम इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आया है कि वह "लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर रहा है"।

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से, ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और इजरायली बलों के बीच सीमा पार से गोलीबारी हुई है।

हिजबुल्लाह, जो लेबनान में काफी शक्ति रखता है, को अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों द्वारा एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास हमास की तुलना में अधिक परिष्कृत शस्त्रागार माना जाता है और वे इज़राइल के अंदर भी लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं।

सोमवार को संसद को संबोधित करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और हिजबुल्लाह को संघर्ष से अलग रहने की चेतावनी दी थी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news