अंतरराष्ट्रीय

अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मुठभेड़ में चार पाकिस्तान सैनिक, आठ आतंकवादी मारे गए
20-Oct-2023 4:45 PM
अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मुठभेड़ में चार पाकिस्तान सैनिक, आठ आतंकवादी मारे गए

पेशावर, 20 अक्टूबर पाकिस्तान की अफगानिस्तान के साथ लगने वाली सीमा से सटे अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार पाकिस्तानी सैनिक और आठ आतंकवादी मारे गए।

पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान जनजातीय जिले के गेरियम इलाके में जब सेना ने एक आतंकवादी परिसर पर छापा मारा तो मुठभेड़ में छह आतंकवादी और चार सैनिक मारे गए।

इसमें कहा गया, 'इस अभियान में वांछित आतंकवादी हजरत जमान उर्फ ख्वारे मुल्ला भी मारा गया।'

एक अन्य घटना में, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने नौशेरा जिले में एक पुलिस दल पर हमला किया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस दल हिरासत में लिए गए एक आतंकवादी से मिली जानकारी के बाद जमीन के नीचे छिपाए गए विस्फोटकों को बरामद करने के लिए जा रहा था।

इससे पहले 17 अक्टूबर को अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैनिकों और आतंकवादियों के बीच हुई दो भीषण मुठभेड़ों में दो पाकिस्तानी सैनिक और दो आतंकवादी मारे गए थे। (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news