अंतरराष्ट्रीय

हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को रिहा किया, अमेरिका ने क़तर का शुक्रिया अदा किया
21-Oct-2023 9:34 AM
हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को रिहा किया, अमेरिका ने क़तर का शुक्रिया अदा किया

Government of Israel

हमास ने 7 अक्तूबर के हमले के दौरान बंधक बनाए गए दो लोगों को रिहा कर दिया है. ये हमले के बाद किसी बंधक की पहली रिहाई है.

हमास ने बताया है कि एक मां और बेटी को मानवीय कारणों की वजह से रिहा किया गया है. क़तर ने बंधकों की रिहाई के लिए मध्यस्थता की थी. रिहा की गईं जूडिथ और नैटली रानन की पहली तस्वीरें आई हैं.

राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनकी रिहाई पर ख़ुशी ज़ाहिर की है और एक बयान जारी कर कहा है कि अग़वा किए गए दस अन्य अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए वो 24 घंटे काम कर रहे हैं.

व्हाइट हाउस के मुताबिक़ राष्ट्रपति बाइडन ने जूडिथ और नैटली से फ़ोन पर बात की है.

महिलाओं की रिहाई में मदद करने वाली संस्था रेड क्रॉस ने कहा है कि ये रिहाई उम्मीद की एक किरण है.

वहीं बंधकों कि रिहाई के बाद मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि क़तर ने बंधकों की रिहाई में मध्यस्थता की है.

हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी.

जब पत्रकारों ने रिहा की गईं बंधकों की सेहत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मेडिकल टीमें अभी उनके पास भेजी गई हैं.

हालांकि जो पहली तस्वीर सामने आई है उसमें जूडिथ और नैटली सैनिकों का हाथ पकड़कर चलते हुए नज़र आ रही हैं.

वहीं हमास ने कहा है कि वह मध्यस्थों के साथ मिलकर सभी नागरिक बंधकों को रिहा करने पर काम कर रहा है. अगर सुरक्षा हालात बेहतर होते हैं तो बंधकों को रिहा किया जाएगा.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news