अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में अस्पताल पर हुए हमले को लेकर कनाडा ने जारी किया बयान
22-Oct-2023 10:45 AM
ग़ज़ा में अस्पताल पर हुए हमले को लेकर कनाडा ने जारी किया बयान

BBC

ग़ज़ा में 17 अक्टूबर की देर शाम अल-अहली अरब अस्पताल पर हुए हमले पर कनाडा के रक्षा विभाग ने बयान जारी किया है.

अस्पताल पर हुए हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई थी.

रक्षा विभाग ने ओपन सोर्स और क्लासिफाइड रिपोर्टिंग के विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा है कि उसे बहुत गहरा विश्वास है कि यह हमला इसराइल ने नहीं किया था.

कनाडा ने कहा कि इसकी अधिक संभावना है कि ग़ज़ा की तरफ से गलत रॉकेट दागा किया, जिसके चलते ये हमला किया.

हमास ने हमले के लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है, वहीं इसराइल ने इससे इनकार किया है और इसके लिए ग़ज़ा से दागे गए रॉकेट को ज़िम्मेदार बताया है.

एक दिन पहले फ्रांस की मिलिट्री इंटेलिजेंस ने भी इस तरह का निष्कर्ष निकाला था.

कनाडा, फ्रांस के अलावा अमेरिका का भी यही कहना है कि अस्पताल पर इसराइल ने हमला नहीं किया था.

गजा के अस्पताल पर हमला (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news