अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ाः मंगलवार रहा सबसे घातक, 700 से अधिक लोगों की मौत का दावा
25-Oct-2023 11:52 AM
ग़ज़ाः मंगलवार रहा सबसे घातक, 700 से अधिक लोगों की मौत का दावा

ग़ज़ा में स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़ मंगलवार को इसराइल के हवाई हमलों में 700 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

ग़ज़ा में मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय का कहना है कि ये अब तक इसराइल-हमास संघर्ष में एक दिन में मारे गए लोगों की सबसे बड़ी तादाद है.

मारे गए लोगों की इस तादाद की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.

7 अक्तूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था जिसमें 1400 से अधिक इसराइली मारे गए थे. इस हमले के बाद से इसराइल लगातार ग़ज़ा पर बमबारी कर रहा है.

दुनियाभर के नेता अब इस संघर्ष को थामने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फ़ोन पर बात की है.

व्हाइट हाउस के मुताबिक़ दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए हैं कि क्षेत्र को स्थिर बनाये रखा जाए और संघर्ष को फैलने से रोका जाए.

इसी बीच वेस्ट बैंक में इसराइली सेना और फ़लस्तीनियों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं. फ़लस्तीनी प्रशासन के मुताबिक़ वेस्ट बैंक में इसराइल के ड्रोन हमले में तीन फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

इसराइल लेबनान की सीमा पर भी हिज़बुल्लाह और इसराइल के बीच झड़पें तेज़ हुई हैं.

हमास और हिज़बुल्लाह का समर्थन करने वाले ईरान ने इसराइल को ग़ज़ा पर हमले रोकने की चेतावनी दी है.

इसी बीच इसराइल की सेना ने कहा है कि उसने मोर्टार हमलों के बाद सीरियाई सेना के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. इस घटनाक्रम पर सीरिया ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने ईरान को चेताया है कि अगर मध्य पूर्व या कहीं और उसके सैनिकों पर हमले किए गए तो अमेरिका निर्णायक जवाब देगा.

अमेरिका ने ईरान को इसराइल के ख़िलाफ़ युद्ध में नया मोर्चा ना खोलने की चेतावनी भी दी.

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के दूत आमिर सईद इरावानी ने परिषद से कहा है कि अमेकिती विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने इसराइल-हमास संघर्ष के लिए ईरान पर ग़लत तरीक़े से आरोप लगाये हैं.

उन्होंने कहा, “क्षेत्रीय स्थिरता और शांति के लिए हमारी प्रतिबद्धता बरक़रार है. अमेरिका ने मासूम फ़लस्तीनी आबादी की क़ीमत पर बढ़-चढ़कर आक्रामक इसराइल का साथ देकर इस संघर्ष को और बढ़ा दिया है.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news