अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल की हसीना के खिलाफ विशाल रैली करने की योजना
28-Oct-2023 11:02 AM
बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल की हसीना के खिलाफ विशाल रैली करने की योजना

ढाका, 28 अक्टूबर। बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी दल की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और अगले साल के आम चुनाव की निगरानी के लिए गैर-पक्षपातपूर्ण कार्यवाहक सरकार को सत्ता का हस्तांतरण करने की मांग को लेकर शनिवार को एक विशाल रैली करने की योजना है।

वहीं, सत्तारूढ़ आवामी लीग पार्टी ने चेतावनी दी है कि हिंसा पैदा करने की किसी की कोशिश से बलपूर्वक निपटा जाएगा और वह विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के मुख्यालय के पास ‘‘शांति रैली’’ करेगी, जहां पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के समर्थकों के एकजुट होने की योजना है।

विपक्ष ने कहा कि वह हसीना को सत्ता से हटाने के लिए अंतिम प्रयास कर रहा है, क्योंकि निर्वाचन आयोग की देश के 12वें आम चुनाव की तारीख घोषित करने की तैयारी है, जो जनवरी में हो सकते हैं।

बांग्लादेश में चुनाव से पहले राजनीतिक तनाव बहुत ज्यादा है। हसीना और जिया के बीच शत्रुता दशकों से चली आ रही है। हसीना सरकार महीनों से दबाव में है, क्योंकि विपक्ष ने बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण सरकार विरोधी प्रदर्शन किए हैं।

एपी गोला पारुल पारुल 2810 0950 ढाका (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news