अंतरराष्ट्रीय

तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने बताया ‘युद्ध अपराधी’, इसराइल ने वापस बुलाए राजदूत
29-Oct-2023 9:09 AM
तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने बताया ‘युद्ध अपराधी’, इसराइल ने वापस बुलाए राजदूत

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने शनिवार को इसराइल को 'युद्ध अपराधी' क़रार दिया, जिसके जवाब में इसराइल ने तुर्की से अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया है.

तुर्की के इस्तांबुल में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए अर्दोआन ने ग़ज़ा पर इसराइल के हमले को 'जनसंहार' बताया और कहा कि इसराइल के सहयोगी पश्चिमी मुल्क इस युद्ध अपराध के पीछे 'मुख्य अपराधी' हैं.

अर्देआन ने कहा, "इसराइल, हम तुम्हें दुनिया में एक युद्ध अपराधी के रूप में घोषित करेंगे. हम इसकी तैयारी कर रहे हैं और हम दुनिया के सामने इसराइल को युद्ध अपराधी के रूप में पेश करेंगे."

अर्दोआन ने कहा कि वो ये नहीं समझते कि हमास 'एक आतंकी संगठन' है.

राष्ट्रपति ने एक विशाल स्टेज से अपना भाषण दिया और दावा किया कि इस रैली में 15 लाख लोग शामिल हुए.

इसराइल ने तोड़े राजनयिक रिश्ते

इसराइल ने इसके जवाब में तुर्की से अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया है.

इसराइल के विदेश मंत्री एली कोहे ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि अर्दोआ की तीखी टिप्पणी के बाद उन्होंने अपने राजनयिकों को तुर्की छोड़ देने के आदेश दिए हैं.

इससे पहले बुधवार को अर्देआन ने हमास को 'लिबरेशन ग्रुप' यानी आज़ादी के लिए लड़ने वाला समूह कहा था.

बंधकों के परिजनों ने अपने प्रियजनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.

युद्ध का दूसरा चरणः इसराइली सेना

इसराइली सेना ने शनिवार को कहा कि ज़मीनी हमले की प्रगति के साथ ही अब युद्ध का अगला चरण शुरू हो रहा है.

ग़ज़ा में मौजूद बीबीसी संवाददाता रुश्दी अबूअलूफ़ के अनुसार, उत्तर पश्चीमी ग़ज़ा में समंदर के क़रीब दो किलोमीटर अंदर तक इसराइली सेना के टैंक पहुंच गए हैं.

उन्होंने कहा कि ग़ज़ा पट्टी के उत्तरी, पश्चमी और पूर्वी हिस्से में लगातार बमबारी हो रही है. लेकिन दक्षिणी ग़ज़ा पर भी बम बरसाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि आज 20 हवाई हमले खान यूनिस पर हुए हैं.

ग़ज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से जारी इसराइली बमबारी में अबतक ग़ज़ा में 7,703 लोग मारे गए जिनमें 3,500 बच्चे हैं.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news