राष्ट्रीय

महाराष्‍ट्र : 4 विचाराधीन कैदियों ने कर्मचारियों को चकमा देकर जेल के बाहर इंतजार कर रही कार में बैठकर भाग निकले
09-Nov-2023 1:03 PM
महाराष्‍ट्र : 4 विचाराधीन कैदियों ने कर्मचारियों को चकमा देकर जेल के बाहर इंतजार कर रही कार में बैठकर भाग निकले

अहमदनगर (महाराष्ट्र), 8 नवंबर । यहां एक अजीब घटना सामने आई। संगमनेर उप-जिला जेल में बंद चार दुस्‍साहसी विचाराधीन कैदी बुधवार को जेल के बाहर इंतजार कर रही एक पिकअप कार में बैठकर भाग गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

चारों विचाराधीन कैदी उप-जेल लॉक-अप से बाहर निकल गए, जहां वे बंद थे। यह घटना बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे सामने आई, जिससे जिला और स्थानीय पुलिस सकते में आ गई।

विचाराधीन कैदियों की पहचान राहुल डी. काले, रोशन आर. दधेल, मच्छिन्द्र एम. जाधव और अनिल सी. ढोके के रूप में की गई है, जो बैरक में एक खिड़की की लोहे की छड़ों को काटने, बाहर निकलने और फिर एक कार में सावार होकर भागने में कामयाब रहे। बताया जाता है कि एक मारुति स्विफ्ट कार उप-जेल के बाहर उनका इंतजार कर रही थी।

चौंकाने वाली इस घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सोमनाथ वाकचौरे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एक अधिकारी ने कहा, सैमगामनेर सिटी पुलिस स्टेशन ने तीन विशेष टीमों का गठन किया है, जो भागे हुए विचाराधीन कैदियों की तलाश के लिए अलग-अलग दिशाओं में रवाना हो गई हैं और जिले की सीमा पर सभी जांच चौकियों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है।

भागे हुए आरोपियों पर नजर रखने के लिए पड़ोसी जिलों में पुलिस नियंत्रण कक्षों को भी संदेश भेजे गए हैं, ताकि उनका पता लगाया जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके, जबकि लोगों से कहा गया है कि अगर वे उनमें से किसी को देखते हैं तो पुलिस को सूचित करें।

काले को जहां हत्या के एक मामले में पकड़ा गया था, वहीं जाधव को हत्या के प्रयास के मामले में पकड़ा गया था। एक अधिकारी ने कहा, ढोके और दधेल को पिछले चार वर्षों में अलग-अलग समय पर दुष्‍कर्म के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

स्थानीय सूत्रों ने कहा कि लगता है, दुस्‍साहसी कैदियों ने अपने ऑपरेशन को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। उन्‍हें भागने में अंदर या बाहर से मदद मिली होगी, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news