अंतरराष्ट्रीय

राष्ट्रपति पुतिन ने बताया- यूक्रेन में शांति तभी मुमकिन है जब रूस अपने मक़सद को...
14-Dec-2023 6:39 PM
राष्ट्रपति पुतिन ने बताया- यूक्रेन में शांति तभी मुमकिन है जब रूस अपने मक़सद को...

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी लोगों से कहा है कि यूक्रेन के साथ शांति तभी मुमकिन है "जब हम अपने मक़सद को पूरा कर लेंगे." उन्होंने ये भी कहा कि ये मक़सद नहीं बदलेंगे.

फरवरी, 2022 में यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ने के बाद राष्ट्रपति पुतिन पहली बार किसी बड़े प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति पुतिन ने पत्रकारों के अलावा डायरेक्ट फोन लाइन पर रूसी लोगों के सवालों का सीधे जवाब दिया. पिछले साल राष्ट्रपति पुतिन के प्रशासन ने इस सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया था.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने ज़्यादा वक़्त यूक्रेन में 'विशेष सैनिक अभियान' पर जोर दिया. सरकारी टीवी चैनल पर पुतिन ने रूस की संप्रभुता पर जोर देते हुए कहा कि हमारे देश का अस्तित्व इसके बिना नामुमकिन है. उन्होंने कहा कि युद्ध के समय के लिए रूस की अर्थव्यवस्था मजबूत है.

इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन के मुद्दे पर आए. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में तभी अमन होगा जब हम अपने मक़सद को पा लेंगे और ये मक़सद नहीं बदलेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि यूक्रेन में इस समय रूस के 617,000 सैनिक लड़ रहे हैं.

उन्होंने ये भी दावा किया कि पिछले साल तीन लाख लोगों को सैन्य सेवा के लिए बुलाया गया था जबकि 486,000 लोगों ने स्वैच्छिक रूप से सैन्य सेवा में योगदान के लिए आगे आए थे.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news