अंतरराष्ट्रीय

पीपीपी ने बिलावल भुट्टो-जरदारी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया
14-Dec-2023 8:13 PM
पीपीपी ने बिलावल भुट्टो-जरदारी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 14 दिसंबर (भाषा)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उसके अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

पार्टी ने कहा कि बिलावल भुट्टो-जरदारी के पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।

पीपीपी ने यह घोषणा, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएन-एल) पार्टी द्वारा हाल में अपने प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने का ऐलान किये जाने के बाद की है।

यहां मीडिया को संबोधित करते हुए पीपीपी के सूचना सचिव फैसल करीम कुंडी ने कहा कि बिलावल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और ‘‘हमारी यह इच्छा कि हम 2008 को फिर से दोहराएं और आसिफ जरदारी को राष्ट्रपति बनाएं।’’

उन्होंने कहा कि पीपीपी चुनाव के लिए ‘‘पूरी तरह से तैयार’’ है।

आसिफ जरदारी (68) वर्ष 2008 में हुए चुनावों के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे और वह 2013 तक इस पद पर रहे थे।

बिलावल (35) ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news