अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन को यूरोपीय संघ का सदस्य बनाने के लिए बातचीत शुरू करने का फ़ैसला, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की क्या बोले
15-Dec-2023 8:57 AM
यूक्रेन को यूरोपीय संघ का सदस्य बनाने के लिए बातचीत शुरू करने का फ़ैसला, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की क्या बोले

 

यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने अपने समूह की सदस्यता देने के लिए यूक्रेन और मोल्दोवा के साथ बातचीत शुरू करने का फ़ैसला किया है. ईयू ने इसके अलावा जॉर्जिया को 'कैंडिडेट' का दर्जा देने का भी निर्णय किया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ब्रसेल्स में आयोजित शिखर सम्मेलन में हुए इस फ़ैसले को यूक्रेन और यूरोप दोनों के लिए 'जीत' करार दिया है.

वहीं यूरोपीय परिषद (ईसी) के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के प्रवक्ता ने बताया है कि यह एक सर्वसम्मत समझौता था.

हालांकि हंगरी लंबे समय से यूक्रेन के साथ शुरू होने वाली बातचीत का विरोध करता रहा है, लेकिन उसने इस निर्णय पर वीटो नहीं लगाया.

मतदान के दौरान हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन कुछ समय के लिए कमरे से चले गए, जबकि यूरोपीय संघ के बाक़ी 26 देशों के नेताओं ने वोट डाला.

इसके बाद फेसबुक पर डाले एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, "यूक्रेन को यूरोपीय संघ की सदस्यता एक बुरा फ़ैसला है. हंगरी इस बुरे फ़ैसले में भाग नहीं लेना चाहता, इसलिए आज इस निर्णय से वह दूर रहा."

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संघ की घोषणा से खुश होकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, "यह यूक्रेन और पूरे यूरोप की एक जीत है. यह जीत जो प्रेरणा देती है और मजबूत बनाती है."

इससे पहले, फरवरी 2022 में रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले होने के बाद यूक्रेन, मोल्दोवा और जॉर्जिया ने यूरोपीय संघ में शामिल होने के आवेदन दिए थे.

उसके बाद जून 2022 में यूक्रेन और मोल्दोवा को कैंडिडेट उम्मीदवार का दर्जा दिया गया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news